5 Dariya News

शिवराज सिंह चौहान नौटंकी की बजाय किसानों के हित में फैसला लें : दिग्विजय सिंह

5 Dariya News

इंदौर 15-Jun-2017

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें उपवास की नौटंकी की बजाय कैबिनेट की बैठक में किसानों के हित में फैसले लेना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "शिवराज ने किसानों को लागत का डेढ़ गुना दाम देने का वादा किया था, स्वामीनाथन रिपोर्ट पर अमल का भरोसा दिलाया था, मगर सब भूल गए। वे राज्य के मुख्यमंत्री हैं, उन्हें उपवास जैसी नौटंकी न करके कैबिनेट की बैठक में किसान हित के फैसले करना चाहिए।" उन्होंने राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह को बर्खास्त किए जाने की मांग करते हुए कहा कि मंदसौर में पुलिस की गोली से पांच किसान मारे गए लेकिन गृहमंत्री ने कहा कि पुलिस ने गोली ही नहीं चलाई। उन्होंने तीन दिन बाद स्वीकारा कि पुलिस ने ही गोली चलाई थी। शिवराज ऐसे गृहमंत्री को तुरंत बर्खास्त करें।किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस में व्याप्त गुटबाजी के सवाल पर सिंह ने कहा कि जो भी व्यक्ति किसानों के लिए आंदोलन करेगा, वह उसके साथ हैं।