5 Dariya News

उत्तर प्रदेश : कपड़ा व्यापारियों ने दुकानें बंद रख किया प्रदर्शन

5 Dariya News

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) 15-Jun-2017

उत्तर प्रदेश में जीएसटी के विरोध में गुरुवार को मुरादाबाद होलसेल कपड़ा व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि कपड़े पर जीएसटी लगाने से कफन से शादी के जोड़े तक सब महंगे हो जाएंगे। कपड़ा व्यापारियों का कहना है कि मोदी सरकार एक जुलाई से जीएसटी लागू करने जा रही है। इसके बाद कफन सहित सभी कपड़े महंगे हो जाएंगे। केंद्र सरकार ने कफन से लेकर शादी के जोड़े पर भी पांच प्रतिशत कर लगा दिया है। अभी देशभर में कपड़ा सभी करों से मुक्त था, लेकिन केंद्र सरकार ने कपड़े को भी जीएसटी के दायरे में ले लिया है।जीएसटी के विरोध के क्रम में मुरादाबाद होलसेल कपड़ा कमेटी के सदस्यों ने पूरे देश के व्यापारियों के साथ-साथ अपने प्रतिष्ठानों को बंद करके विरोध दर्ज कराया। व्यापारियों ने कहा कि अगर कपड़े पर जीएसटी लग गया तो कफन से लेकर शादी का जोड़ा सब पर टैक्स देना होगा। फिलहाल कपड़ा व्यापारियों की गुरुवार की हड़ताल से मुरादाबाद के कपड़ा कारोबार को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है, वहीं देखना होगा कि ऐसे विरोध प्रदर्शनों का केंद्र सरकार के रुख पर क्या असर पड़ता है।