5 Dariya News

मुख्यमंत्री द्वारा प्रो.अजमेर औलख के देहांत पर दुख व्यक्त

बिछड़ी आत्मा की याद मे सदन ने दो मिनट को मौन रखा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 15-Jun-2017

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज पंजाबी के प्रसिद्ध नाटकार व रंगकर्मी प्रो. अजमेर सिंह औलख के बिछोड़े पर गहरा दुख व अफसोस प्रकट किया है। लम्बी बीमारी के पश्चात आज सुबह चल बसे।आज यहां जारी किये गये एक शोक संदेश में कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रो. औलख को पंजाबी बोली, साहित्य विशेषकर पंजाब नाटक और रंगमंच के विकास में डाले गये विलक्षण योगदान के लिए सदैव याद रखा जाएगा । जिन्होने समाज के दबे कुचले वर्गो विशेषकरगरीब किसानों , खेत मजदूरों, देहाड़ीदार श्रमिकों की दरपेश समस्याओं को उभारा।कैप्टन अमरेन्द्र सिंह नेकहा कि प्रो. औलख का समूचा कार्य ना केवल साहित्यक सजृना बल्कि प्रेरणा का स्रोत भी है जो कमजोर वर्गो को अपना जीवन स्वाभिमान से जीने का संदेश देता है। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि महान नाटककार के जाने साहित्यक संसार में ऐसी कमी पैदा हो गई है जिसको पूरा नही किया जा सकता।दुखी परिवार के सदस्यों से सहानुभूति जाहिर करते हुये कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने ईश्वर के समक्ष दिवग्त आत्मा को अपने चरणों में निवास और परिवार को यह दुख सहन करने का बल बख्शने के लिए अरदासकी।आज विधान सभा के इजलास के शुरू में स्पीकर ने प्रो. औलख का शोक प्रस्ताव पढ़ा ओैर सदन ने दिवग्त आत्मा की याद में सम्मान के रूप में दो मिनट का मौन रखा।प्रो. औलख के पंजाबी साहित्य और रंगमंच के क्षेत्र में शानदार योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा साहित्य अकादमी और पंजाबसरकार द्वारा शिरोमणि नाटककार के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।