5 Dariya News

विजिलैंस ब्यूरो द्वारा पीएसपीएल का एसडीओ और जेई रिश्वत लेता काबू

5 Dariya News

चंडीगढ़ 15-Jun-2017

विजिलैंस ब्यूरो पंजाब द्वारा भ्रष्टाचार विरूद्ध चल रही मुहिम दौरान पीएसपीएल सिटी-2 खन्ना में तैनात एसडीओ बलदेव सिंह और जेई राजेश कुमार कोरिश्वत लेते काबू किया गया।इस संबधी जानकारी देते हुये विजिलेँस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एसडीओ बलदेव सिंह और सहायक जेई राजेश कुमार को सुनील गुजराल,निवासी नंद सिंह एवैन्यू खन्ना, लुधियाना की शिकायत पर विजिलैंस ब्यूरो में तैनात इंस्पैक्टर बरजिन्द्र सिंह द्वारा 80 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया गया है।शिकायतकर्ता ने विजिलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत मे बताया कि उस के मकान के उपर से 11 केवीए की तरारे गुजरती थी जिनको हटाने के लिए एजेई राजेश कुमार द्वारा तीन लाख रूपये की मांग की गई जिसमें उनके  द्वारा एक लाख रूपये एडवास और बाकी दो लाख रूपये काम होने के बाद में लेना तय हुआ। इस दौरान दोषियों  द्वारा पहली किस्त में से बीस हजार रूपये प्राप्त कर लिये गये और शेष 80 हजार रूपये अगले दिन लेना निश्चित हुआ।विजिलैँस द्वारा जंाच के पश्चात एसडीओ ओैर जेई को  दोसरकारी गवाहो की उपस्थिति में उससे 80 हजार रूपये काबू कर लिये गये इसके पश्चात दोषी सहायक जई की निशानदेही पर उसके घर की तलाशी दोरानरिश्वत के पहल लिए बीस हजार रूपये बरामद कर लिये।प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोनों दोषियों विरूद्ध भ्रष्टाचार नियंत्रण कानून की विभिंन धाराओं तहत विजिलैंस ब्यूरो के थाना लुधिायाना में मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही आंरभ कर दी गई।