5 Dariya News

चरणजीत सिंह चन्नी ने मानसा जिले के गांव बरे के दलितों पर हुये कातिलाआना हमले का गंभीर नोटिस लिया

चन्नी द्वारा पीजीआई में उपराधाधीन मानसा जिले के गांव बरे के पीडि़त दलित परिवार के साथ मुलाकात

5 Dariya News

चंडीगढ़ 15-Jun-2017

पंजाब सरकार द्वारा दलितों और समाज के दबे कुचले लोगों विरूद्ध अत्याचार बिल्कुल भी बर्दास्त नही किया जाएगा आज यहां पीजीआई में उपराधीन मानसा जिले के दलित परिवार का हाल चाल पूछने पहुंचे पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि किसी को भी गरीबों के साथ अन्याय नही करने दिया जाएगा।पिछले दिनों मानसा जिले के गांव बरे के दलित परिवार द्वारा अपनी बच्चियों को छेडछाड के रोकने के कारण गांव के ही शगनदीप सिंह और बिन्दर सिंह द्वारा बच्चियों के माता पिता पर कातिलाआना हमला किया गया था और जाति सूचक शब्द प्रयोग करके गालियंा निकाली गई। पीजीआई में परिवार का हाल चाल पूछने पहुंचे स. चन्नी को आप बीती सुनाते हुये पीडि़त परिवार ने बताया कि पुलिस द्वारा ढीला रवैया अपनाया जा रहा है ओैर दोषियों विरूद्ध कोई कार्य वाही नही की जा रही इसका गंभीर नोटिस लेते हुये स. चन्नी ने एसएसपी मानसा को चेतावनी देते हुये कहा कि दोषी चाहे जितना भी पहुंच वाला हो पर दोषियों विरूद्ध शीघ्र बनती कड़ी कार्यवाही की जाए।जिक्र योग है कि इसका कातिलाआना हमले में बुजुर्ग माता पिता की बाजू तोड़ दी गई और बुजुर्ग बात को सिर और आखों पर राड़े मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था।श्री चन्नी ने बताया कि इस कातिलाआना हमले में बुजुर्ग की एक आंख की रोशनी बिल्कुल चली गई है और माता की बाजू तोड़ दी गई है। उन्होने परिवार को भरोसा दिलाया कि इस मौके पर पंजाब सरकार पूरी तरह से डटकर पीडि़त परिवार के साथ खड़ी है और दोषियों विरूद्ध कड़ी कार्यवाही यकीनी तौर पर होगी।इस अवसर पर चन्नी के साथ विधायक स. कुलजीत सिंह नागरा , यूथ कांग्रेस नेता सन्नी मेहता और समाज सेवी गुरदीप सिंह भी पीडि़त परिवार का हाल चाल पूछने के लिए पीजीआई पहुंचे।