5 Dariya News

अमेरिकी प्रक्षेपास्त्र रक्षा प्रणाली का रूस माकूल जवाब देगा : व्लादिमीर पुतिन

5 Dariya News

मॉस्को 14-Jun-2017

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस को प्रक्षेपास्त्र रक्षा प्रणाली से घेरने के वाशिंगटन के प्रयास का मॉस्को माकूल जवाब देगा। रूसी समाचार एजेंसी तास की बुधवार की रपट के अनुसार, अमेरिकी फिल्म निर्देशक ओलिवर स्टोन के साथ पुतिन ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा, "अमेरिकी प्रक्षेपास्त्र रक्षा प्रणाली पूर्वी यूरोप, भूमध्य सागर तथा उत्तरी सागर में तैनात होगी। प्रणाली अलास्का में पहले ही तैनात की जा चुकी है, इसलिए व्यावहारिक तौर पर समस्त रूसी क्षेत्र इन प्रणालियों से घिरा होगा।"पुतिन ने संकेत दिया कि यह एक और रणनीतिक चूक है, क्योंकि रूस इन सभी कार्रवाइयों का माकूल जवाब देगा। उन्होंने ऐलान किया, "यह हथियारों के दूसरे दौर की दौड़ से अधिक कुछ नहीं होगा।

"उन्होंने कहा कि साल 2002 में अमेरिका के बैलिस्टिक मिसाइल रोधी संधि (एबीएमटी) से बाहर निकलने के बाद रूस को दुनिया में ताकतों के रणनीतिक संतुलन बरकरार रखने के लिए मजबूरन अपनी मिसाइल स्ट्राइक कैपिबिलिटी विकसित करनी पड़ी।पुतिन ने कहा कि परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के साथ अमेरिका तथा रूस के बीच व्यापक संघर्ष दोनों पक्षों की हार होगी।उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इस तरह के संघर्ष में कोई भी जिंदा नहीं रह पाएगा। मिसाइल कवच अमेरिकी क्षेत्रों का बचाव नहीं कर सकता।" राष्ट्रपति ने कहा कि एकतरफा कार्रवाइयों से बाज आना जरूरी है।