5 Dariya News

किर्गिस्तान के खिलाफ भारत ने अपनी सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खेली : सुनील छेत्री

5 Dariya News

बेंगलुरू 14-Jun-2017

भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा है कि टीम ने किर्गिस्तान के खिलाफ हुए मैच में अपनी सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खेली। छेत्री ने कहा कि एक दशक के लंबे करियर में उन्हें नहीं याद कि पिछली बार भारतीय टीम ने इस तरह का प्रदर्शन कब किया था। भारत ने मंगलवार को 2019 एएफसी एशियन कप ग्रुप-ए क्वालीफायर में किर्गिस्तान को 1-0 से हराया था। एआईएफएफ की वेबसाइट ने छेत्री के हवाले से लिखा, "मैं 10 साल से ज्यादा भारतीय टीम का हिस्सा हूं। विश्वास मानिए, मैंने नहीं देखा की आखिरी बार हमने इतनी अच्छी फुटबाल कब खेली थी।"छेत्री ने ही अपनी टीम के लिए इस मैच में इकलौता गोल मारा था। उन्होंने कहा, "ड्रेसिंग रूम में हमें हमारे कोच से डांट पड़ी। साफ था हम अच्छी स्थिति में नहीं थे। इसलिए जब हम अगले 45 मिनट के लिए मैदान पर उतरे तब हम बदली हुई टीम के तौर पर उतरे।"वहीं कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने भी टीम की प्रशंसा की।उन्होंने कहा, "भारत इस जीत का हकदार था। इसके लिए सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि सपोर्टिंग स्टाफ भी शामिल है। उनके अलावा हमारे प्रशंसक भी इसमें शामिल है। मेरा मानना है कि पूरा देश इसका हकदार था।"