5 Dariya News

युनिवर्सल गु्रप की तरफ से अचीवमेंट समारोह का आयोजन

ओलम्पियन बलबीर सिंह ने अलग अलग क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सनमानित

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 14-Jun-2017

यूनिवर्सल गु्रप ऑफ़  इंस्टीटूशन्स   की तरफ से पढ़ाई,खेल समेत अलग अलग क्षेत्रों में यूनिवर्सिटी और राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्तियाँ हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित करन के लिए कैंपस में अचीवमेंट सैरामनी का आयोजन किया गया। इस मौके तीन बार के स्वर्ण पदक के ओलम्पियन और हाकी के पूर्व कप्तान बलबीर सिंह ने मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हो कर बेहतरीन कारगुज़ारी करन वाले छात्रों को सम्मानित किया। इस मौके पर बलबीर सिंह ने उपलब्धियों हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि एक सफल मनुष्य बनने के लिए सकारतमक सोच का होना ज़रूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपना पहले स्वर्ण पदक हासिल करने का तजुर्बा सांझा करते हुए कहा कि जब कोई सफलता हासिल करता है तो इस ऊँचाई पर बने रहने के लिए उसे लगातार मेहनत करनी पड़ती है। 

इसी मेहनत और लगन सदका उन्होंने और सारी टीम ने ओलंपिक्स  में पहली पोजि़शन हासिल करते हुए तीन तीन स्वर्ण पदक  हासिल किये। इस के साथ ही  ओलिंपियन बलबीर सिंह ने अपना खेल और ओलंपिक्स  का तजुर्बा में छात्रों के साथ सांझा किया जो विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत हो निपटा।इस मौके पर यूनिवर्सल गु्रप के चेयरमैन डा. गुरप्रीत सिंह ने छात्रों को मेहनत करते हुए पढ़ाई करने के  साथ साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ जुडऩे की प्रेरणा देते हुए कहा कि सफलता सिफऱ् उस मनुष्य का स्वागत करती है जो लगातार मेहनत करते है। चेयरमैन गुरप्रीत सिंह ने सभी विद्यार्थियों को ओलिंपियन बलबीर सिंह के जीवन से प्रेरणा लेते हुए बेहतरीन और काबिल मनुष्य बनने की प्रेरणा दी।