5 Dariya News

शहीद परिवारों को 50 लाख की राशि देने पर सीएम मनोहर लाल "हरियाणा रत्न अवार्ड" से सम्मानित

आतंकवाद विरोधी नेता वीरेश शांडिल्य,अमरेन्द्र अरोड़ा ने किया सीएम को हरियाणा रत्न अवार्ड

5 Dariya News

करनाल 14-Jun-2017

1966 में हरियाणा बना लेकिन मनोहर लाल ऐसे सीएम साबित हुए जिन्होंने शहीद जवानों की सोच पर पहरा देते हुए उनके परिजनों को 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने का फैंसला लिया और सबसे पहले 50 लाख की राशि हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शहीद मंदीप के परिजनों को हरियाणा सरकार द्वारा दी गई l सीएम के इस अहम फैंसले के बाद हरियाणा पंजाबी स्वाभिमान संघ के चेयरमैन अमरेन्द्र सिंह अरोड़ा के नेतृत्व में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य सहित दर्जनों लोगों ने सीएम मनोहर लाल को हरियाणा रत्न अवार्ड दिया l हरियाणा रत्न अवार्ड देने से पूर्व हरियाणा स्वाभिमान संघ,एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया,आवाज़-ए-हिंदुस्तान व ब्राह्मण महापंचायत ने सीएम मनोहर लाल की मौजूदगी में भारत माता की जय,इन्कलाब जिंदाबाद,वन्दे मातरम के नारे भी लगाये और सीएम को दोशाला व हरियाणा रत्न अवार्ड अमरेन्द्र सिंह अरोड़ा व वीरेश शांडिल्य ने संयुक्त रूप से सौंपा l 

अमरेन्द्र सिंह अरोड़ा ने कहा इस प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में मनोहर लाल ऐसे मुख्यमंत्री है जिन्होंने शहीद जवान जो देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त होते है उनके परिवारों को 50 लाख की आर्थिक सहायता देने का एलान कर यह साबित किया की मनोहर लाल मुख्यमंत्री के रूप में राष्ट्रभक्त है व शहीदों की शहादत का सम्मान करना जानते है l अमरेन्द्र अरोड़ा ने कहा हरियाणा के मुख्यमंत्री को जल्द ही राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा और उनसे शहीदों के परिजनों को सम्मानित करवाया जाएगा l अमरेन्द्र सिंह अरोड़ा ने कहा की पूरे देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने जा रहा है और आज जहाँ मुख्यमंत्री शहीदों की सोच का सम्मान करते हुए 50 लाख देने का कानून बनाया वही प्रदेश में इमानदारी,भय,भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहीम छेडी हुई है जो आने वाले समय में हरियाणा के लिए ही नहीं बल्कि हरियाणा की युवा पीढ़ी के लिए भी मील का पत्थर साबित होगी l 

इस अवसर पर सीएम की मौजूदगी में वीरेश शांडिल्य ने भी मनोहर लाल को राज्य का सीएम नहीं मसीहा बताया और शहीदों का सही मायनों में सम्मान करने वाला मुख्यमंत्री बताया व शांडिल्य ने मनोहर लाल को नरेंद्र मोदी की माला का अहम मोती बताया व उन्होंने कहा जो हरियाणा रत्न अवार्ड दिया जा रहा है वास्तव में वह इसके हक़दार है और वह हरियाणा रत्न है l इस अवसर पर अनुराधा भार्गव,जगजीत सिंह अरोड़ा,रूप नारयण चानना,जेआर कालड़ा,एलएम चौधरी,टोहाना नगर निगम के उप-चेयरमैन रविन्द्र मेहता,अखिल भारतीय पंचनद स्मारक के प्रदेश संयोजक नितिन मेहता,कुलवंत सिंह मानकपुर,लखविन्द्र सिंह साधापुर,तरसेम सैनी,एडवोकेट साहिल कामरा,व्यापर मंडल के प्रधान संजय रेवड़ी,गुरचरन विर्क,नरेंद्र मेहता,हरीश सहित भारी तादाद में हरियाणा पंजाबी स्वाभिमान संघ,एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया,आवाज़-ए-हिंदुस्तान के सदस्य मौजूद थे l