5 Dariya News

खाड़ी संकट के बीच नवाज शरीफ की सऊदी सुल्तान से मुलाकात

5 Dariya News

इस्लामाबाद 13-Jun-2017

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कतर और अन्य खाड़ी देशों के बीच गहराते राजनयिक संकट को कम करने के मकसद से जेद्दा में सऊदी शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज से मुलाकात की। डॉन की रपट के मुताबिक, शरीफ सोमवार को एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ जेद्दा पहुंचे, जिसमें वित्त मंत्री इशाक डार, प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा भी थे।सऊदी के सुल्तान ने जेद्दा रॉयल पैलेस में पाकिस्तानी नेता और उनके दल का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने एक बैठक में हिस्सा लिया, जिसमें सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन नईफ और डिप्टी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी शामिल हुए।शाह सलमान ने प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में इफ्तार भोज का आयोजन भी किया।इस बीच अमेरिकी मध्यस्थता से सऊदी और कतर के प्रतिनिधिमंडलों के बीच वाशिंगटन में भी वार्ता हो रही है।शरीफ सोमवार रात पाकिस्तान के लिए रवाना हुए।इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अरब देशों के बीच चल रहे राजनयिक विवाद को लेकर चिंता जाहिर की थी।पाकिस्तान ने मध्य पूर्व के संकट को लेकर मुस्लिम समाज में एकता की जरूरत पर बल दिया था और इन देशों से आपस में वार्ता करने का आग्रह किया था।