5 Dariya News

सत्ताधारी एआईएडीएमके गुट नाटक कर रहा : ओ.पन्नीरसेल्वम

5 Dariya News

चेन्नई 12-Jun-2017

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने सोमवार को ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के सत्ताधारी धड़े पर नाटक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी तरफ के विलय वार्ता दल को भंग कर रहे हैं। पन्नीरसेल्वम ने यहां संवाददाताओं से कहा, "वार्ता दल के गठन के बाद उन्होंने नाटक करना शुरू कर दिया। हम किसी तरह के नाटक में हिस्सा नहीं लेना चाहते हैं।"उन्होंने कहा कि एआईएडीएमके के कार्यकर्ता उनके गुट के साथ हैं और यह जल्द साबित हो जाएगा।एआईएडीएमके के पूर्व सांसद के.सी.पलनीस्वामी ने आईएएनएस से कहा, "एआईएडीएमके में अब केवल दो गुट हैं-शशिकला विरोधी (पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाला) तथा शशिकला समर्थक। मुख्यमंत्री के.पलनीस्वामी किसी अन्य गुट का नेतृत्व नहीं कर रहे हैं।"

पन्नीरसेल्वम ने रविवार रात एआईएडीएमके के दोनों धड़ों के विलय के लिए गठित सात सदस्यीय दल को भंग करने का ऐलान किया।उल्लेखनीय है कि दिसंबर महीने में मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद उनकी निकटस्थ सहयोगी वी.के.शशिकला ने एआईएडीएमके की महासचिव बनकर पार्टी को अपने नियंत्रण में ले लिया था। पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का भी फैसला कर चुकी थी।लेकिन, पन्नीरसेल्वम ने बगावत कर दी और उन्होंने अपना अलग गुट बना लिया। उन्होंने शर्त रखी है कि पार्टी से वी.के.शशिकला तथा टी.टी.वी.दिनाकरन की बर्खास्तगी के बाद ही दोनों गुटों के विलय पर वार्ता होगी।सत्ताधारी गुट ने कहा है कि दिनाकरन को पार्टी के मुद्दों से दूर रखा जाएगा, लेकिन शशिकला तथा दिनाकरन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्तगी पर गुट ने चुप्पी साध ली।दिनाकरन को बाद में दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर रिश्वत मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था, जो फिलहाल जमानत पर रिहा हैं।

वार्ता दल को भंग करने के फैसले पर पलनीस्वामी (पन्नीरसेल्वम गुट के) ने कहा, "दिनाकरन ने जमानत मिलने के बाद कहा कि वह पार्टी में सक्रिय होंगे। 30 से अधिक विधायक उनसे मुलाकात कर चुके हैं। लेकिन सत्ताधारी गुट इस पर चुप्पी साधे हुए है।"सत्ताधारी गुट ने शशिकला को पार्टी की महासचिव तथा दिनाकरन को उप महासचिव घोषित करने के लिए निर्वाचन आयोग में हलफनामा दायर किया है।पलनीस्वामी ने कहा, "यह सब दिनाकरन को पार्टी के मुद्दों से बाहर रखने की घोषणा के बाद हुआ है।"उन्होंने कहा, "हमारे द्वारा वार्ता दल के गठन के ऐलान के बाद लोगों की शशिकला विरोधी मनोदशा में संभवत: कमी आई। लेकिन वार्ता दल भंग करने के हमारे फैसले से लोगों की शशिकला विरोधी मनोदशा को हवा मिलेगी।"एआईएडीएमके के सत्ताधारी गुट ने भी संभावित विलय को लेकर पन्नीरसेल्वम गुट के साथ वार्ता के लिए एक समिति गठित की है।पलनीस्वामी ने कहा कि निर्वाचन आयोग शशिकला को पार्टी का महासचिव निर्वाचित करने के खिलाफ शिकायत पर 16 जून को सुनवाई करेगा।