5 Dariya News

दोषी पाये जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जाएगा- साधू सिंह धर्मसोत

वनों की जमीन में नजायज सडक़ बनाने का मामला, वन मंत्री ने प्रमुख मुख्य वनपाल से तीन दिनों में रिपोर्ट मांगी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 11-Jun-2017

पंजाब के वन व वन्य जीव सुरक्षा मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने जिला होशियारपुर के गढ़शंकर में वन विभाग की जमीन से खनन के लिए जंगल काटकर बनाई नजायज सडक़ की खबरों का कड़ा नोटिस लिया है और प्रमुख मुख्य वनपाल श्री कुलदीप कुमार को इस मामले की जांच रिपोर्ट तीन दिनों में पेश करने के आदेश दिये है। स. धर्मसोत ने कहा कि वनों की जमीन बिना स्वीकृति लिये गैर कानूनी तौर पर हिमाचल व पंजाब की और 15 किलोमीटर सडक़ वनों के वृत्र काटकर बनाना बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होने कहा कि जांच रिपोर्ट में दोषी पाये जाने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा। स. धर्मसोत ने बताया कि वनों की जमीन पर नजायज कब्जे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किये जाएगें।उन्होने कहा कि विभाग द्वारा पहले ही वन क्षेत्र की जमीनों पर हुये नजायज कब्जों को छुड़वाने की कार्यवाही जारी है उन्होने कहा कि राजस्व विभाग की सहायता से वन विभाग की जमीन छुड़ा ली जाएगी और इन जमीनों पर विभिंन प्रकारा हरे भरे पोैधे लगाये जाएगें उन्होने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता वाली सरकार राज्य से हर प्रकार के माफिये और नजायज कब्जों को सख्ती से खत्म करने के लिए वचनबद्ध है और ऐसी गैर कानूनी घटनाओं को सख्ती से निपटाया जाएगा।