5 Dariya News

इंडो ग्लोबल कालजिज़ के दो छात्रों विद्यार्थियों ने वेब डिजाइनिंग में लगातार तीन प्रतियोगिता जीती

पंजाब के कालेजों के विद्यार्थियों को मात देते हुए हासिल किये अवॉर्ड

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 08-Jun-2017

इंडो ग्लोबल कालजिज़ के कंप्यूटर विज्ञान के दूसरे समेस्टर के विद्यार्थी अभिषेक और इशांक ने  बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेब डिज़ानिंग, प्रोग्रामिंग के करवाए अलग अलग मुकाबलों में विजेता रहते हुए अपनी विलक्षण बुद्धि का लोहा मनवाया है। पंजाब यूनिवर्सिटी चण्डीगढ़ में हुए वेब डिज़ायनिंग और प्रोग्रामिंग मुकाबलों में पहले स्थान प्राप्त किया है। वेब डिज़ायनिंग के मुकाबलो में अलग अलग कालेजों और यूनिवर्सिटियों के १२० के करीब विद्यार्थियों ने हिस्सा लेते हुए कठिन टक्कर दी थी। जब कि हर कॉलेज से २ छात्रों  ने हिस्सा लिया था। इस से पहले जी जी टी एस टी कॉलेज सैक्टर ३२ और सरकारी कालेज फेज ६  में हुए मुकाबलों में भी दूसरा स्थान प्राप्त किया। इन मुकाबलों में किसी भी एक टॉपिक पर एच टी एम एल, सी सी एस, जावा, ए एस पी, पी एच पी में  वेब साइट बनाने का लक्ष्य दिया गया। जो कि एक सीमित समय में पूरा करना था, जिस में यह दोनों होनहार विजेता हो हुए।इस उपलब्धी के लिए दोनों छात्रों को बधाई देते इंडो ग्लोबल कालजिज़ के  सी ई ओ मानव सिंगला ने बताया कि आई टी सैक्टर में जिस तरीको साथ रोज़मर्रा की परिवर्तन आ रहे हैं। उस के लिए  विद्यार्थियों को समय के साथी बनाते हुए हर मुकाबले के लिए तैयार रखना चाहिए। सिंगला ने आगे कहा कि इन मुकाबलों में विद्यार्थियों का बेहतरीन प्रदर्शन इंडो ग्लोबल  की तरफ से दी जा रही बेहतरीन शिक्षा की हामी भरता नजऱ आता है।