5 Dariya News

अजय टम्टा, चंद्र प्रकाश गंगा, जुगल किशोर शर्मा ने हथकर्घा विकास परियोजना सांबा का जायज़ा लिया

विजयपुर में मोदी फैस्ट का उदघाटन किया

5 Dariya News

जम्मू 11-Jun-2017

केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा तथा जम्मू-पुंछ निर्वाचन क्षेत्र के सांसद जुगल किशोर शर्मा ने आज सांबा में हथकर्घा विकास परियोजनाओं का जायजा लिया तथा उन्होंने परियोजना में जम्मू कश्मीर राज्य हथकर्घा विकास निगम (जेकेएचडीसी) द्वारा शुरू किये गये कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने परियोजना के विविंग सैक्षन, प्रोसैसिंग हाऊस, स्टोर एंड टैस्टिंग लैब का निरीक्षण किया तथा निगम द्वारा बनाये गये उत्पादनों की गुणवत्ता की सराहना की। इसके उपरांत केन्द्रीय मंत्री अजय तम्ता ने आसपास के क्षेत्रों में कारीगरों को हथकर्घा उपलब्ध करवाकर विकेन्द्रित क्षेत्र में हथकर्घा उत्पादनों को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि हथकर्घा क्षेत्र में अधिक से अधिक  परियोजनाओं को मंजूर कर केन्द्र की ओर से राज्य को पूरी सहायता दी जाएगी। 

गंगा ने निगम पर बल देते हुए कहा कि तैयार वस्तुओं के विपणन के लिए निजि उद्यमियों को आकर्शित कर हथकर्घा उत्पादनों की बिक्री को बढ़ावा दिया जाये। उन्होंने बुनकरों तथा नारी जाति के उत्थान के लिए सांबा में समूह शुरू करने के लिए संभावनाओं को बढ़ाने के निर्देश भी दिये।जेकेएचडीसी के प्रबंध निदेशक राकेश शर्मा ने निगम की उपलब्धियों की जानकारी दी। इसके उपरांत मंत्रियों ने सांसद जुगल किशोर के साथ विजयपुर सांबा के सरोर अड्डा में मोदी फैस्ट का उद्घाटन किया तथा उन्होंने नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गये कल्याण कार्यक्रमों तथा योजनाओं के बारे में भी बताया।जनसभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावशाली रूप से लागू करने पर बल दियाजनसभा को सम्बोधित करते हुए चंद्र प्रकाश गंगा ने लोगों से आग्रह किया  कि वे आगे आकर राज्य तथा केन्द्रीय प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें। सांसद जुगल किशोर शर्मा ने भी अपने सम्बोधन में लोगों से राज्य तथा केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।