5 Dariya News

फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल तक की राह तय करने पर गर्व : एंडी मरे

5 Dariya News

पेरिस 10-Jun-2017

ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी भले ही फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हों, लेकिन उन्हें चोटों से भरे रहे संघर्षपूर्ण साल के बाद इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक की राह तय करने पर गर्व है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी स्टान वावरिंका ने शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त मरे को पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में खेले गए मैराथन मैच में 6-7 (6-8) 6-3 5-7 7-6 (7-3) 6-1 से मात देकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा है। फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में वावरिंका का सामना स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल से होगा। मरे ने बीमारी और चोटों से उबरने के बाद इस टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। 

बीबीसी स्पोर्ट को दिए एक बयान में मरे ने कहा, "मैं एक और ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के बेहद करीब था। इस मैच की शुरुआत से पहले ही मैं शारीरिक रूप से स्वस्थ महसूस नहीं कर रहा था, लेकिन इसके बावजूद में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचने पर गौरवांन्वित हूं।"ब्रिटिश खिलाड़ी ने कहा, "हां, मैं हार से खुश नहीं और निराश हूं। इतने लंबे व्यस्त सप्ताह के बाद काफी थकान भी महसूस कर रहा हूं, लेकिन स्वयं को इस स्थान पर पहुंचाने पर मुझे गर्व है। मैंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी प्रयास किया।"