5 Dariya News

पंजाब की पुरात्तन संपतियों को पर्यटन के पक्ष से लाभकारी बनाया जाएगा

जुलाई के तीसरे सप्ताह दौरान पंजाब करेगा इंडियन हैरीटेज होटल एसोसिएशन कंफ्रैस की मेजबानी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 09-Jun-2017

पंजाब के राज्यपाल और यूटी चंडीगढ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर और पंजाब के पर्यटन व सांस्कृतिक मामले मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज यहां इंडियन हैरीटेज होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन और सांस्कृतिक पक्ष से नौकरिया पैदा करने संबधी विस्तारपूर्वक विचारविमर्श किया। इस बैठक में यूटी चंडीगढ़ और हरियाणा के पर्यटन विभागों प्रतिनिधि भी शामिल हुये।बैठक में यह भी फैसला किया गया कि पंजाब के पर्यटन विभाग द्वारा राज्य में ठोस व उचित विरायती व पर्यटन नीति बनाई जाएगी जोकि राज्य में पुरात्तन व विरासती पर्यटन को प्रोत्साहन तो देगी ही पंरतु इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करेगी।बैठक में इंडियन हैरीटेज होटल एसोसिएशन द्वारा पंजाब , हरियाणा और चंडीगढ़ के पर्यटन विभागों के अधिकारियों के समक्ष तीनों राज्यों मे पयर्टन की प्रबल संभावनाओं संबधी एक पेशकारी दी गई। स. सिद्धू ने कहा कि वह राज्य में सभ्याचारक और पुरात्तन विरासत संबधित पयर्टन को प्रोत्साहन देने के पुरजोर समर्थक है। उन्होने राज्यपाल को यह आश्वासन दिया कि पुरात्तन व विरासती पर्यटन को मजबूत करने में पंजाब सबसे अग्रणीय होगा और राज्य की विरासती संपतियेां को विवाह स्थान में तबदील करके पर्यटन के पक्ष में लाभकारी बनाने की बहुत संभावनाए है। इन स्थानों में केवल महल और किले ही नही बल्कि घर , हवेलियां और बंगले आदि भी शामिल है।

इस अवसर पर इंडियन हैरीटेज होटल ऐसोसिएशन का मानना था कि सिंधू घाटी सभ्यता से संबधित स्थानो को भी प्रचारित किये जाने की जरूरत है एसोसिएशन का यह भी मानना था किसरकारी को गा्रमीण क्षेत्रों में बिजली, पानी नालियां आदि के रूप में बुनियादी ढांचा उपलब्ध करवाना चाहिए। इससे पहले एसोसिएशन के सचिव जनरल रणधीर विक्रम सिंह और सीनियर कार्यकारी कमेटी सदस्य राकेश माथुर ने अलग अलग राज्यों में पुरात्तन व विरासती पर्यटन को प्रोत्साहन देने में एसोसिएशन द्वारा निभाई भूमिका संबधी प्रकाश डाला।इस अवसर पर मुख्यमंत्री पंजाब के मुख्य प्रमुख सचिव श्री सुरेश कुमार ने जुलाई 2017 के तीसरे सप्ताह में पंजाब में इंडियन हैरीटेज  होटल एसोसिएशन की काफ्रैस करवाना कबूल किया इसके लिए पर्यटन व सांस्कृतिक मामले विभाग के प्रमुख सचिव स. जसपाल सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया गया।अन्य के अतिरिक्त इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुरेश कुमार ,राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एस पी सिंह ,शिवदुलार सिंह ढिल्लो, प्रमुख सचिव जसपाल सिंह, जतिन्द्र यादव , प्रिया एम वरगिस, ललित शर्मा, हरियाणा के पर्यटन विभाग के डायरैक्टर मुकल कुमार , अनिरूद्ध तिवाडी, श्री एस कुंडू अतिक्ति मुख्य सचिव पर्यटन विभाग हरियाणा आदि मौजू थे।