5 Dariya News

युनिवर्सल गु्रप में प्लेसमेंट ड्राईव दौरान ६ छात्रों का ३ लाख तक के पैकेज पर चयन

बेहतरीन नौकरी के लिए तकनीकी जानकारी होना जरूरी - चेयरमैन गुप्ता

5 Dariya News

लुधियाना 08-Jun-2017

लुधियाना कालेज आफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलोजी, कटांनी कलाँ  में मशहूर अंत्र राष्ट्रीय कंपनी न्यू स्वेन की तरफ से एम बी ए  के विद्यार्थियों के लिए कैंपस में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। । इस प्लेसमेंट ड्राईव में  २८ छात्रों ने भाग लिया, प्लेसमेंट ड्राईव दौरान कंपनी के एचआर मैनेजर   मैनेजर अरुण भट्ट और असिस्टेंट मैनेजर दविन्दर सिंह ने छात्रों के साथ कंपनी के मनोरथ व भविष्य की योजनाओं संबंधी जानकारी शेयर की। इसके बाद गु्रप डिसकश्न, लिखित टेस्ट व इंटरव्यू के बाद शार्ट लिस्ट ११ प्रत्याशियों में से कुल ६ म्मीदवारों का चयन ३ लाख  तक के पैकेज पर किया गया।

इस अवसर पर एल सी ई टी के चेयरमैन विजय गुप्ता ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह पहली नौकरी उनके लिए छात्र जीवन से प्रोफेशनल जीवन में पहला कदम है व अपने अच्छे कैरियर के लिए वे अपनी पहली नौकरी को सख्त मेहनत व मन लगा कर करें। उन्होंने छात्रों को नसीहत देते हुए कहा कि सफल जीवन का कोई शार्टकट नहीं है, इसलिए अगर वे एक सफल इंसान बनना चाहते हैं तो वे दिए गए कार्य को ईमानदारी, सख्त मेहनत व निष्ठा से करें।