5 Dariya News

विधायक ने कलेक्टर व बीएसपी के सीईओ से चर्चा कर

शिवनाथ नदी के पानी में बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग की

5 Dariya News

दुर्ग 08-Jun-2017

भिलाई इस्पात संयंत्र का आवासीय सेक्टर एरिया का सीवरेज का पानी भिलाई नगर स्थित रिसाली आक्सीडेशन तालाब से होकर पुलगांव नाले में आता है। जहां से शिवनाथ नदी के पानी को प्रदूषित करता है। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा सीवरेज का पानी शुद्ध किए बिना ही शिवनाथ नदी में लगातार छोड़ा जा रहा है। जिसे दुर्ग-भिलाई शहर के 10-12 लाख निवासी पेयजल के रुप में उपयोग कर रहे है। जिससे शहरवासियों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा ने उक्त मुद्दे पर गंभीरता से चिंता व्यक्त करते हुए और शहरवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर शहरवासियों को शुद्ध पेयजल मुहिया कराने हेतु भिलाई स्टील प्लाट के सीईओ से चर्चा कर मांग किया है कि भिलाई इस्पात संयंत्र अपने सामाजिक दायित्व मद से आवश्यक राशि उपलब्ध कराए और भिलाई स्थित रिसाली आक्सीडेशन तालाब से सीवरेज पानी को शुद्ध करने के बाद ही शिवनाथ नदी में छोड़े। ताकि शिवनाथ नदी का पानी प्रदूषित होने से बचाया जा सके।

वही दूसरी दुर्ग के शिवनाथ नदी के बढ़ते प्रदूषण को रोकने हेतु दुर्ग निगम प्रशासन का प्लान सिर्फ कागजो पर चल रहा हैं, पिछले 10 वर्षो में सिर्फ निगम प्रशासन द्वारा प्लान ही बनाया गया। किन्तु शहर के नालियों से निकले गंदे पानी के कारण शिवनाथ नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पुलगांव नाला और शंकरनाला को डायवर्ट करने एवं इन नालो में वाटर ट्रिटमेंट प्लांट लगाने हेतु कोई भी प्लान अभी तक निगम ने नहीं बनाया है। वर्तमान में पुलगांव नाले से होकर आधे शहर की नालियों का गंदा पानी शिवनाथ नदी के उस प्वाइंट पर मिलता है जहां पर तीन इंटकवेल बने है। जबकि इसी इंटकवेल से शिवनाथ नदी का पानी दुर्ग-भिलाई को आपूर्ति हेतु फिल्टर प्लांट भेजा जाता है। निगम प्रशासन को इस संबंध में जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए ताकि दुर्ग-भिलाई की जनता को शुद्ध पेयजल मिल सके और जिले के शिवनाथ नदी को प्रदूषण से मुक्त रख सके।