5 Dariya News

भाजपा सरकारों का दमनकारी रवैया लगातार जारी : मायावती

5 Dariya News

लखनऊ 08-Jun-2017

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने मध्य प्रदेश में किसानों पर हुई पुलिस फायरिंग में छह किसानों की मौत पर दुख जताया है। मायावती ने राज्य की शिवराज सरकार की कड़ी निंदा करते हुए गुरुवार को कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारों का खासकर गरीबों, मजदूरों, किसानों व अन्य मेहनतकश लोगों के प्रति विरोध व दमनकारी रवैया समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि यह लगातार विभिन्न रूपों में उन पर मुसीबत बनकर टूटता रहता है। मायावती ने अपने बयान में कहा, "बसपा के खासकर मध्य प्रदेश यूनिट के लोग किसानों की मांगों के पूर्ण समर्थन में हैं और उनसे पूरी सहानुभूति रखते हैं तथा पीड़ित परिवारों से मिलने जाना चाहते हैं। लेकिन, वहां की भाजपा सरकार के रवैये के कारण फिलहाल मजबूर हैं। देश के करोड़ों गरीबों, मजदूरों, किसानों व अन्य मेहनतकश तबकों के प्रति भाजपा सरकार का रवैया शुरू से ही विरोधी रहा है।" बसपा अध्यक्ष ने कहा कि किसान इस देश की रीढ़ है फिर भी सरकारी उदासीनता के कारण बड़ा मेहनतकश समाज बदहाल है। उन्होंने कहा कि किसानों को कर्ज से मुक्ति के संबंध में भाजपा सरकार बार-बार वायदा व घोषणा तो करती है, लेकिन उसे ईमानदारी से पूरा नहीं करती है। मायावती ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी के संबंध में केंद्र की मोदी सरकार को भी आगे आना चाहिए और अपने सहयोग को प्रभावित राज्यों में केवल अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजने तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए।