5 Dariya News

देश के शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 58 अंक नीचे

5 Dariya News

मुंबई 08-Jun-2017

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 57.92 अंक गिरकर 31,213.36 पर और निफ्टी 16.65 अंक की गिरावट के साथ 9,647.25 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 45.63 अंकों की बढ़त के साथ 31316.91 पर खुला और 57.92 अंक या 0.19 फीसदी गिरकर 31,213.36 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,354.51 के ऊपरी और 31,193.77 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 में तेजी रही। डॉ. रेड्डी ( 3.79 फीसदी), सनफार्मा (3.38 फीसदी), एचडीएफसी (2.28 फीसदी), सिप्ला (1.77 फीसदी) और टाटा स्टील (1.61 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में टीसीएस (3.59 फीसदी), गेल (3.44 फीसदी), एशियन पेंट (1.61 फीसदी), हीरो मोटोकार्प (1.55 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.42 फीसदी) प्रमुख रहे।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। 

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 33.57 अंकों की तेजी के साथ 14,834.42 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 46.69 अंकों की तेजी के साथ 15,472.55 पर बंद हुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.50 अंकों की बढ़त के साथ 9,682.40 पर खुला और 16.65 अंकों या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 9,647.25 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,688.70 के ऊपरी और 9,641.50 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही। स्वास्थ्य सेवाएं (1.64 फीसदी), धातु (0.72 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.38 फीसदी), वित्त (0.28 फीसदी) और बिजली (0.25 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में तेल एवं गैस (1.38 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.33 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.19 फीसदी), ऊर्जा (0.91 फीसदी) और दूरसंचार (0.75 फीसदी) प्रमुख रहे।बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,304 शेयरों में तेजी और 1,383 में गिरावट रही, जबकि 169 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।