5 Dariya News

एनआईए ने आतंकवाद वित्तपोषण को लेकर कश्मीर में छापेमारी की

5 Dariya News

नई दिल्ली 04-Jun-2017

कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान से काम करने वाले आतंकवादी संगठनों को वित्तीय मदद मुहैया कराने के खिलाफ जांच जारी रखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के पांच स्थानों पर छापेमारी की और अहम दस्तावेज व विदेशी मुद्राएं जब्त कीं। एनआईए ने कहा, "एनआईए ने अलगाववादियों और अलगाववादी तत्वों, हवाला गतिविधियों के संदिग्ध व्यापारियों व आतंकवाद वित्तपोषण से जुड़े पांच जगहों पर छापेमारी की।"कश्मीर घाटी में चार जगहों और जम्मू इलाके में एक स्थान पर छापेमारी का विरोध किया गया।एनआईए ने कहा, "तलाशी के दौरान कुछ हजार रुपये मूल्य की पाकिस्तानी मुद्रा और संयुक्त अरब अमीरात व सऊदी अरब की मुद्राएं बरामद की गईं। इसके अलावा कुछ अहम दस्तावेज भी जब्त किए गए। संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है।"एजेंसी ने शनिवार को भी श्रीनगर, दिल्ली व हरियाणा में कई जगहों पर छापेमारी की थी, जिसमें एक करोड़ रुपये से ज्यादा नकदी, प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लश्कर ए तैयबा के लेटरहेड व सुराग देने वाले दस्तावेज जब्त किए गए थे।