5 Dariya News

यमन में विद्रोहियों के खिलाफ संघर्ष जारी, 30 की मौत

5 Dariya News

सना 04-Jun-2017

यमन के दक्षिण पश्चिमी प्रांत तेज में विद्रोही शीया हौती सश समूह और यमन सेना के बीच जारी संघर्ष में करीब 30 लोग मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नाम न जाहिर करने की शर्त के साथ एक स्थानीय सैन्य अधिकारी के हवाले से कहा, तेज के हौती नियंत्रण वाले राष्ट्रपति भवन परिसर पर कब्जे के उद्देश्य से दो दिनों से लगातार भीषण संघर्ष शनिवार को भी जारी रहा।सूत्र ने कहा, यमन के राष्ट्रपति अब्दु-रब्बु मंसूर हदी की वफादार सशस्त्र बलों ने कब्जा करते हुए हौती विद्रोहियों को राष्ट्रपति परिसर से बाहर कर दिया।उन्होंने कहा कि शिया हौती विद्रोहियों को परिसर के निकट एक प्रमुख सैन्य अड्डे से भी खदेड़ दिया गया।तेज व पड़ोसी प्रांतों के कई अस्पतालों के स्थानीय चिकित्सकों के अनुसार, लड़ाई में 20 हौती बंदूकधारी और यमन की आधिकारिक सेना के 10 जवान मारे गए।हदी सरकार का कहना है, "बीते कुछ दिनों में सेना शीया हौती के नियंत्रण वाले कई रणनीतिक स्थलों को खाली कराने में सफल रही है, इसमें सेंट्रल बैंक व तेज की मेडिसीन बिल्डिंग शामिल है।"