5 Dariya News

शिफ्ट होगी कछुआ सेंक्चुरी : उमा भारती

5 Dariya News

वाराणसी 03-Jun-2017

जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा सफाई मंत्री उमा भारती ने कहा कि काशी में गंगा की रामनगर से राजघाट तक निर्धारित कछुआ सेंक्चुरी अब शिफ्ट होगी। गंगा में जमी सिल्ट को साफ किया जाएगा ताकि गंगा अविरल और निर्मल हो सके। उन्होंने कहा कि गंगा को कतई सूखने नहीं दिया जाएगा। अब गंगा में जल की एकदम कमी नहीं रहेगी। केंद्रीय मंत्री ने शनिवार सुबह राजघाट से अस्सी तक बजड़े (बड़ी नाव) पर सवार होकर गंगा का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस में जमकर विकास कार्य कराया है। आने वाले समय में काशी स्वच्छ शहर बनकर रहेगा। 

इसके पहले उन्होंने सर्किट हाउस में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। घाटों की सफाई देखी और अस्सी उडुपी मंदिर और संकट मोचन मंदिर में दर्शन कर इलाहाबाद के लिए रवाना हुईं।केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि अब गंगा का पानी बचाएंगे। सिंचाई प्रोजेक्ट में पानी कम खर्च हो, इसके लिए आधुनिक सिंचाई प्रणाली लागू करने की दिशा में सरकार कदम उठाने जा रही है। इसकी विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में जिस तरह गुंडों की पिटाई थानों में हो रही है, उससे अपराध में कमी आई है।