5 Dariya News

राणा गुरजीत सिंह का इस्तीफा न लेने की सूरत में आम आदमी पार्टी करेगी सूबे भर में रोष प्रदर्शन

5 Dariya News

चंडीगड़ 03-Jun-2017

आम आदमी पार्टी ने शनिवार को पंजाब सरकार को चेतावनी देते कहा कि यदि रेत माफिया के आरोपों में घिरे कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह का इस्तीफा न लिया गया तो आम आदमी पार्टी आते दिनों में सूबे भर में रोष प्रदर्शन करेगी।प्रैस को जारी एक ब्यान में आम आदमी पार्टी के सूबा सह-प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि पिछले दिनों रेत के खढ्डों की हुई बोली में यह स्पष्ट तौर पर सामने आया है कि कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने अपनी बेनामी दौलत के द्वारा अपने करींदों के नाम पर रेत के खढ्डे प्राप्त किए हैं। इससे कांग्रेस के चुनाव से पहले भ्रष्टाचार प्रति जीरो सहनशीलता की फूंक निकल जाती है। यह सीधे तौर पर हितों के टकराव का मामला है क्योंकि राणा गुरजीत सिंह खुद पंजाब में सिंचाई मंत्री है।अरोड़ा ने कहा कि राणा गुरजीत सिंह के खिलाफ कोई कार्यवाही करने की बजाए कांग्रेस सरकार एड़ी चोटी का जोर लगा रही है और इस की पूर्ति के लिए उन्हों ने एक ऐसे रिटायर जज से जांच करवाने की बात कही है जिसकी राणा गुरजीत सिंह के परिवार के साथ पुराने संबंध है। उन्होंने कहा कि यह जांच सिर्फ प्रदर्शन मात्र है और इसका कोई प्रभाव नहीं होगा क्यों जो पैसों के लेने देने और धन के स्त्रोतों के बारे में जांच करना इस में शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और लोक इन्साफ पार्टी तब तक संघर्ष करती रहेगी जब तक कि इस केस की सही ढंग के साथ जांच हो कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती। 

उन्होंने कहा कि सूबे के आम नागरिकों को सस्ते भाव पर रेत दिलाना आम आदमी पार्टी का मुख्य फर्ज है।अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी और लोक इन्साफ पार्टी गठजोड इस भ्रष्टाचार के मुद्दे को लोगों की अदालत में लेकर जायेगा और यदि राणा गुरजीत सिंह के खिलाफ कोई कार्यवाही न की गई तो सूबे भर में रोष प्रदर्शन किये जाएंगे। उन्होंने जानकारी देते कहा कि 5 जून को जालंधर में आम आदमी पार्टी के ऐम.ऐल.ए और चीफ विप सुखपाल सिंह खहरा और विधान सभा में विरोधी पक्ष के डिप्टी नेता सरबजीत कौर माणूके के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस उपरांत 8 जून को फरीदकोट में प्रो. साधु सिंह धरने का नेतृत्व करेंगे और 9 जून को विरोधी पक्ष के नेता ऐच.ऐस फूलका और विधायक बैंस भाई लुधियाना में धरना प्रदर्शन करेंगे। अरोड़ा ने बताया कि आम आदमी पार्टी के सूबा प्रधान भगवंत मान 12 जून को गुरदासपुर में धरने प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे और इसी तरह ही 14 जून को रोपड़ में ऐम.ऐल.ए कंवर संधू और अमरजीत सिंह संधोआ के नेतृत्व में प्रदर्शन किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह सभी प्रदर्शन डिप्टी कमिशनर के दफ्तर के समक्ष प्रात:काल 10 बजे से शुरू होंगे और इनमें आम आदमी पार्टी के विधायकों के बिना अन्य सूबा स्तरीय नेता और वर्कर बड़ी संख्या में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सूबे में कुदरती स्त्रोतों की लूट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगा।