5 Dariya News

पंजाबी विश्वविद्यालय में महाराणा प्रताप जी के नाम पर चेयर स्थापित की जायेगी- वी.पी.सिंह बदनौर

महाराणा प्रताप जी का जीवन आने वाली पीढिय़ों के लिये प्रेरणा स्त्रोत -राणा के पी सिंह

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर(मोहाली) 03-Jun-2017

महान राजपूत, कुशल रणनीतिकार और वीर योद्धा महाराणा प्रताप जी के नाम पर पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला में चेयर स्थापित की जायेगी जिससे महाराणा प्रताप जी के जीवन और दर्शन पर आधारित अन्य अनुसंधानों को बढ़ावा मिलेगा। इन विचारों का प्रगटावा राज्यपाल पंजाब वी.पी.सिंह बदनौर ने रॉयल बैंकविट हाल (सवाड़ा), एस ए एस नगर में महाराणा प्रताप जी के ४७७वें जन्मदिवस पर पंजाब सरकार द्वारा करवाये गये राज्य स्तरीय समागम को संबोधित करते हुये किया।राज्यपाल पंजाब ने इस अवसर पर बोलते हुये कहा कि महाराणा प्रताप एक महान देशभ1त और वीर योद्धा थे जिन्होंने मुगल राज्य को समाप्त करने के लिये अकबर से लोहा लिया और मुगलों विरूद्ध पहली बार गुरिल्ला युद्ध की शुरूआत की। जिससे महाराणा प्रताप को मुगलों विरूद्ध बड़ी श1ित मिली और मुगलों के मेवाड़ पर क4जा करने के मंसूबो को चकनाचूर किया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप जी की चेयर स्थापित होने से ऐतिहासिक शोध कार्यो के लिये पंजाब के प्रौफेसर राजस्थान जा सकेंगे और राजस्थान से प्रौ. पंजाब आ सकेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान और पंजाब का आपसी गहरा रिश्ता है और इसका सांस्कृतिक विरसा भी सुमेल वाला है। यहां तक कि देश विरोधी ताकतों विरूद्ध लड़ाईयां भी इन दोनो राज्यों के योद्धांओं ने लड़़कर देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिये बड़ा योगदान डाला उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पंजाब में महाराणा प्रताप जी की जयंती बड़े स्तर पर मनाने के लिये पंजाब राज्य बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि राज्य की प्रत्येक जिले में ऐसे कार्यक्रम बनाने की आवश्यकता है ताकि महाराणा प्रताप जी के आदर्श जीवन से नई पीढ़ी दिशा ले सके। राज्यपाल पंजाब ने इस अवसर पर महाराणा प्रताप जयंती समागम के अवसर पर राजस्थान से पहुंची शख्शीयतों को विशेष तौर पर सम्मान्नित भी किया। 

समागम को संबोधित करते हुये पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा के पी सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप जी ने साम्राजी ताकतों से ट1कर लेकर देश की स्वतंत्रता का आरंभ किया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा मुगलों विरूद्ध आरंभ की गुरिल्ला युद्ध के साकारत्मक परिणाम निकले जिसने मुगल बादशाह अकबर के मेवाड़ पर क 4जा करने के मंसूबे सफल नही होने दिये और मानवता का शोषण नही होने दिया। और उस समय प्रचलित गुलाम बनाये जाने की प्रथा को रोका, मानव अधिकारों की रक्षा की। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ऐसे महान व्य1ित थे जोकि सबको साथ लेकर चलने के सक्षम थे जिससे मानव एकता को बढ़ावा मिला। उन्होंने इस अवसर पर राज्यपाल पंजाब और मुख्यमंत्री पंजाब का पंजाबी विश्वविद्यालय में महाराणा प्रताप जी के नाम पर चेयर स्थापित करने के लिये धन्यवाद भी किया। समागम को संबोधित करते हुये विधायक स. बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि महान देशभ1त और वीर योद्धा महाराणा प्रताप को सदैव याद रखा जायेगा। उन्होंने राज्य स्तरीय समागम में शामिल हुई शख्शीयतों को स्वागत किया। समागम को राजस्थान के समाज सेवी अशोक सिंह, प्रधान अखिल भारतीय प्रताप सेवा संघ राजस्थान, श्री राव मनोहर सिंह, कृष्णावत, राणा हरिंदर सिंह, प्रधान ऑल इंडिया क्षत्रिय महासभा पंजाब ने संबोधित किया।समागम में विधायक बस्सी पठाना जी पी सिंह एम एल ए, फिरोज़पुर, सतकार कौर गिल, विधायक सुरजीत सिंह धीमान, सीनियर नेता दीपिंदर सिंह ढिल्लों,ख् जस्टिस राठौड़, श्री हरकेश चंद शर्मा मछली कलां, डी आई जी रूपनगर रेंज, अतिरि1त मुख्य सचिव /राज्यपाल श्री एम पी सिंह, उपायु1त श्रीमती गुरप्रीत कौर सप्रा, एस एस पी कुलदीप सिंह चाहल, अतिरि1त निदेशक सूचना एवं लोक संपर्क श्री उपिंदर सिंह लांबा, और प्रमुख सिविल एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी और राजस्थान मेवाड़ से आये प्रमुख व्य1ित उपस्थित थे।