5 Dariya News

फिलिपींस : 'दोस्तान हवाई हमले' में 11 जवानों की मौत

5 Dariya News

मनीला (फिलिपींस) 01-Jun-2017

फिलिपींस के मारावी शहर में सैनिकों द्वारा किए गए 'दोस्ताना हवाई हमले' की एक घटना में 11 जवानों की मौत हो गई और अन्य सात जवान घायल हो गए। गुरुवार को रक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिगेडियर जनरल रेस्टीटूटो पेडिला ने मीडिया से कहा कि बुधवार को हवाई हमला तो आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को निशाना बनाकर किया गया, लेकिन चूक ऐसी हुई कि 11 जवानों की मौत हो गई और अन्य सात घायल हो गए। पेडिला ने कहा, "हमारा एक एसएफ-260 वायुयान हवाई हमले का संचालन कर रहा था, तभी एक अज्ञात को निशाना बनाकर किए गए अंतिम हमले में वायुयान गलती से जमीन पर मौजूद जवानों पर जा गिरा।" ब्रिगेडियर जनरल ने कहा, "यह मामला दोस्ताना हमले का था और यह बस एक दुर्घटना थी और कुछ नहीं।" 

उन्होंने कहा, "हो सकता है कि जवानों के बीच सही तरह से समन्वय नहीं हुआ हो, इसलिए गलती से हमने अपने ही जवानों पर हमला कर दिया। हमें अभी तक नहीं पता कि असल में क्या हुआ था।" रक्षामंत्री डेल्फिन लोरेंजाना ने कहा कि सेना इस संकटग्रस्त मरावी शहर में बचे हुए 50 से 100 आतंकियों से लड़ने के लिए और ज्यादा सैनिकों को भेज रही है। आतंकियों और सैनिकों के बीच चल रही इस लड़ाई में अभी तक 90 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। इनमें कम से कम आठ विदेशी सैनिक, 19 नागरिक और 36 सुरक्षा बल शामिल हैं। 23 मई को भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने सेना द्वारा शहर में अबू सयाफ के एक नेता की खोजबीन के समय मारावी पर हमला किया था। इस शहर की आबादी दो लाख की है।