5 Dariya News

विजीलैंस द्वारा सुविधा केंद्र का इंचार्ज रिश्वत लेता रंगे हाथों काबू

5 Dariya News

चंडीगढ़ 01-Jun-2017

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार विरूद्ध जारी अभियान के दौरान सुविधा केंद्र फिरोज़पुर में तैनात टैकनीकल स्पोर्ट इंचार्ज योगेश कुमार सैनी को रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया गया।इस संबंधी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि फिरोज़पुर में तैनात टैकनीकल स्पोर्ट इंचार्ज योगेश कुमार सैनी को शमशेर सिंह की शिकायत पर विजीलैंस ब्यूरो के फिरोज़पुर यूनिट में तैनात इंस्पैक्टर सतप्रेम सिंह द्वारा रंगे हाथों काबू किया गया है। शमशेर सिंह ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया है कि उसके जीजे के  मृत्यु प्रमाण पत्र ठीक करवाने के इवज़ में योगेश सैनी द्वारा 3000 रुपये की मांग की गई है।विजीलैंस द्वारा शिकायत की जांच के पश्चात उक्त को 2 सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 3000 रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगी हाथों काबू कर लिया गया  और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं तहत मुकद्दमा दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।