5 Dariya News

एसवाईएल को लेकर पानीपत में इनेलो का धरना/प्रदर्शन

5 Dariya News

पानीपत 01-Jun-2017

इनेलो के पूर्व विधायक व जिला प्रभारी नरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में आज इनेलो के ग्रामीण हलका व शहरी हलका के कार्यकर्ताओं ने पानीपत में एकत्रित होकर भाजपा सरकार के खिलाफ एसवाईएल के मुददे पर विरोध प्रदर्शन किया। इनेलो नेता ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि एसवाईएल हरियाणा की जीवन रेखा है। इनेलो पार्टी हरियाणा के हक का पानी पंजाब से लेकर रहेगी ताकि हरियाणा प्रदेश के किसान खुशहाल हो सकें। पानी के लिए इनेलो ने महामहिम राज्यपाल से लेकर महामहिम राष्ट्रपति तक को ज्ञापन दिए है।इनेलो नेता ने बताया कि विधानसभा से लेकर लोकसभा तक हरियाणा के हक में आवाज उठाई है और अब माननीय सर्वोच्च न्यायालय का फैसला भी हरियाणा के पक्ष में आ चुका है। एसवाईएल को लेकर भाजपा व कांग्रेस प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है। इनेलो पार्टी ही जनता की सच्ची हितैषी है। इनेलो 10 जुलाई को अम्बाला में पंजाब से आने वाली सरकारी वाहनों को रोककर अपना विरोध दर्ज करवाएगी। उन्होने कहा कि जब पंजाब हरियाणा का पानी रोक सकता है तो हरियाणा भी अपना विरोध जताने के लिए पंजाब के वाहनों को दिल्ली जाने से रोक सकता है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेश काला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुगन चन्द रोड, जिला प्रैस संयोजक शेर सिंह खर्ब, ग्रामीण अध्यक्ष कुलदीप राठी, युवा नेता देवेन्द्र कादियान, प्रेमलता छौक्क्र, स0 गुरचरन िसंह, यशपाल ढांडा, नरेश जैन सहित अनेकों पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।