5 Dariya News

माता अवतार कौर द्वारा किये गये समाज सेवी कार्या को सदैव याद रखा जायेगा- भरतइंद्र सिंह चाहल

प्रमुख समाज सेविका माता अवतार कौर की अंतिम अरदास के अवसर पर दी भावभीनी श्रद्धांजलियां भेंट

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 01-Jun-2017

माता अवतार कौर द्वारा किये गये समाज सेवी कार्या को सदैव याद रखा जायेगा क्योंकि उन्होंने हमेशा अपनी परिवारिक जिम्मेवारियों के साथ-साथ समाज के निर्धन वर्ग के लोगों की भलाई के लिये बढ़चढ़कर योगदान डाला। ऐसे विलक्षण इंसानों के चले जाने से परिवार को तो ना पूरी होने वाली क्षति हुई ही है बल्कि समाज को भी बड़ा घाटा पड़ा है। इन विचारों का प्रगटावा मुख्यमंत्री, पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार स. भरतइंद्र सिंह चाहल ने सीनियर पत्रकार स. दविंदरजीत सिंह दर्शी की माता श्रीमती अवतार कौर जिनका गत् दिवस संक्षेप बिमारी के पश्चात देहांत हो गया था, की आत्मिक शांति के लिये शिवालिक सिटी (खरड़) के गुरूद्वारा साहिब में डाले गये पाठ के भोग और अंतिम अरदास के अवसर पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि भेंट करते हुये किया। इस अवसर पर रागी सिंहों द्वारा इलाही गुरबानी का कीर्तन भी किया गया।स. चाहल ने इस अवसर पर बोलते हुये कहा कि माता अवतार कौर ने अपने बच्चों का पालन पोषण करने के साथ-साथ उनको अच्छे संस्कार भी दिये और अपने बच्चों को अच्छी तालीम भी दिलाई जिस कारण उनके परिवार का समाज में अह्म स्थान है। उन्होंने कहा कि माता अवतार कौर एक धार्मिक स्वभाव की मालिक थी। उन्होंने इस अवसर पर ईश्वर से बिछुड़ी आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की अरदास की और परिवार से गहरी संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री महारानी परनीत कौर द्वारा भेजा संदेश भी पढ़ा गया जिसमें उन्होंने कहा कि माता अवतार कौर जी के देहांत से परिवार को बड़ी क्षति हुई है और मैं इस दुख की घड़ी में दुखी परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भेजती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं की वह बिछुड़ी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और पीछे परिवार को यह क्षति सहन करने के लिये बल प्रदान करे। 

इस अवसर पर पांडेचरी के पूर्व उप-राज्यपाल इकबाल सिंह ने परिवार द्वारा अंतिम अरदास में शामिल हुई संगतों का धन्यवाद करते हुये बताया कि दविंदरजीत सिंह दर्शी जी के परिवार के साथ उनका बहुत समीप का रिश्ता है और उन्होंने माता अवतार कौर द्वारा निभाई जिम्मेवारियों को भी समीप से देखा है। वह एक बहुत ही सुलझे हुये, बुद्धिजीवि और अच्छे स्वभाव की मालिक थी। उन्होंने इस अवसर पर दविंदरजीत सिंह दर्शी द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में दिये गये योगदान संबंधी भी प्रकाश डाला।अंतिम अरदास में विधायक एसएएस नगर स. बलबीर सिंह सिद्धू, विधायक परगट सिंह, विधायक बुद्ध राम, पूर्व कृषि उद्योग के चेयरमैन रघबीर सिंह जौड़ा मेयर नगर निगम एसएएस नगर, कुलवंत सिंह , नगर सुधार ट्रस्ट जालंधर के पूर्व चेयरमैन तेजिंदर सिंह बिट्टू, पूर्व विधायक अजीत इन्दर सिंह मौफर, पूर्व औ एस डी लखविंदर कौर गरचा, पार्षद कुलजीत सिंह बेदी, पंजाबी ट्रिब्यून के पूर्व संपादक शिंगारा सिंह भुल्लर, बाबू शाही डॉटकाम के संपादक बलजीत सिंह बल्ली, स. बलबीर सिंह सिद्धू के राजनीतिक सलाहकार श्री हरकेश चंद शर्मा मछली कलां, उप निदेशक  (प्रेस) सूचना और लोक संपर्क विभाग, श्री अजीत कंवल सिंह, उप निदेशक (क्षेत्रीय) हरजीत सिंह ग्रेवाल सहित बड़ी संख्या में लेखक, पत्रकार समुदाय, राजनीतिक, नागरिक और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।