5 Dariya News

शेयर बाजार में थोड़ी गिरावट, सेंसेक्स 14 अंक नीचे

5 Dariya News

मुंबई 31-May-2017

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 13.60 अंक गिरकर 31,145.80 पर और निफ्टी 3.30 अंक की गिरावट के साथ 9,621.25 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 63.11 अंकों की तेजी के साथ 31,222.51 पर खुला और 13.60 अंक या 0.04 फीसदी गिरकर 31,145.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,255.28 के ऊपरी और 31,107.48 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.99 फीसदी), ल्यूपिन (2.75 फीसदी), गेल (2.62 फीसदी), पॉवरग्रिड (1.89 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.76 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।सेंसेक्स के गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में इंफोसिस (1.96 फीसदी), कोल इंडिया (1.42 फीसदी), सन फार्मा (1.36 फीसदी), रिलायंस (1.34 फीसदी) और टाटा स्टील (1.14 फीसदी) शामिल हैं। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। 

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 135.53 अंक की तेजी के साथ 14,625.29 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 156.17 अंक की तेजी के साथ 15,080.21 पर बंद हुआ।जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12 अंक की तेजी के साथ 9,636.55 पर खुला और 3.30 अंकों या 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 9,621.25 पर बंद हुआ।बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता सेवाएं (1.03 फीसदी), रियल्टी (0.97 फीसदी), उपभोक्ता गैरअनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.80 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.78 फीसदी) और वाहन (0.69 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में धातु (1.43 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.77 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.65 फीसदी) और ऊर्जा (0.55 फीसदी) रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,380 शेयरों में तेजी और 1,291 में गिरावट रही, जबकि 178 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।