5 Dariya News

एसवाईएल बाबत एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन

5 Dariya News

डबवाली 31-May-2017

प्रदेश में एसवाईएल का पानी लाने, बिगड़ती कानून व्यवस्था व बिजली-पानी की कमी को दुरुस्त करने की मांग को लेकर आज डबवाली से इनेलो विधायिका श्रीमती नैना चौटाला, सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी व कालांवाली के विधायक बलकौर सिंह द्वारा एसडीएम डबवाली के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। इनेलो नेताओं ने कहा कि प्रदेशवासी एसवाईएल पर संघर्ष को तैयार रहें क्योंकि कांग्रेस व भाजपा दोनों दल नहीं चाहते कि एसवाईएल के माध्यम से हरियाणा को अपने हिस्से का पानी मिले। इनेलो नेताओं ने कांग्रेस व भाजपा पर एसवाईएल के निर्माण में अड़चनें डालने का आरोप लगाते हुए दोनों राष्ट्रीय दलों की तीखी आलोचना की। इनेलो नेताओं ने कांग्रेस-भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक तरफ तो प्रदेश के कांगे्रसी नेता हरियाणा को एक बूंद भी पानी न देने की बात कहकर एसवाईएल के अधूरे निर्माण में रूकावटें खड़ी कर रहे हैं दूसरी तरफ प्रदेश की भाजपा सरकार सर्वोच्च न्यायालय का फैसला लागू करने की बजाय मामले को लटकाने के प्रयास में है। 

इस अवसर पर उनके साथ हलका प्रधान सर्वजीत सिंह मसीतां, जिलाध्यक्ष पदम जैन, पूर्व विधायक सीता राम, भरपूर सिंह व कृष्णा फौगाट सहित अनेकों इनेलो कार्यकर्ता मौजूद थे। इनेलो नेताओं ने सरकार पर कोई भी चुनावी वायदा पूरा न करने और वायदों के विपरीत काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल हो गई है और लोगों को बहकाने के लिए कोरी बयानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि आज सरकार लोगों को बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाने में पूरी तरह से नाकाम रही है और निरंतर बिजली कटौती से जहां लोगों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है वहीं पीने के पानी की भी दिक्कत हो गई है।