5 Dariya News

पंजाब पुलिस द्वारा टाईटलर,सज्जन व अन्य को निशाना बनाने की ताक रखने वाले आंतकवादी गिरोह का सफाया

5 Dariya News

चंडीगढ़ 30-May-2017

पंजाब पुलिस ने एक महिला सहित चार नवयुवकों को गिरफतार करके एक आंतकवादी गिरोह का सफाया कर दिया है जो खालिस्तान जिंदाबाद के नाम अधीन उच्च स्तर पर हिंसा फैलाने व हत्याए करने की योजना बना रहा था ताकि इस नाजुक सीमावर्ती राज्य में साम्प्रदायिक हिंसा को भडक़ाया जा सके।आज यहां पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इनके निशाने पर जगदीश टाईटलर और सज्जन कुमार के साथ साथ श्री गुरू गं्रथ साहिब जी की बेअदबी करने वाली घटनाओं के जिम्मेवार लोग भी थे।यह नई गिरफतारियां 26 मई को बठिंडा जिले में गिरफतार किये गये इस गिरोह के पांच अन्य सदस्यो के बाद हुई है।यह नवयुवक  पाकिस्तान, मध्यपूर्व के विभिंन देशों और इंग्लैड आधारित कुछ व्यक्तियों द्वारा फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर संपर्क द्वारा आंतकवाद से प्रभावित होकर खालिस्तान जिंदाबाद का नाम का ग्रुप बनाने के लिए इकठठे हो रहे थे।यह नवयुवक भारत व विदेशो में इनका मार्ग दर्शक करने वालों के साथ निकट से जुडे हुये थे और इनको मोहाली पुलिस ने खुफिया कार्यवाही करके 29 व 30 मई के दौरान शिंकजे में लिया। यह नवयुवक हथियारों और अपने सदस्यो के प्रशिक्षण का प्रंबध करने के लिए आंतकवाद फैलाने वाले साजो सामान की खरीद के लिए फंड इकठा करने की प्रक्रिया में थे।

इन चारों शक्कीयों को गैर कानूनी सरगर्मियां नियंत्रण एक्ट , आमर्ज एक्ट और आईपीसी की विभिंन धाराओं तहत गिरफतार किया गया है और इनका सात दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।पुलिस प्रवक्ता अनुसार गिरफतार किये गये इन व्यक्तियो की पहचान हरबिन्द्र सिंह पुत्र भलवाण सिंह, निवासी 154 प्रताप नगर, जीटी रोड़ अमृतसर(जो इस समय चंडीगढ़ के सैक्टर 44 मे रह रहा था), अमृतपाल कौर, पत्नी कुलविन्द्र सिंह निवासी अकाल नगर, सलेम टबरी लुधियाना, जरनैल सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी मौहल्ला शिव मंदिर, कलानौर जिला गुरदासपुर और रणदीप सिंह पुत्र तीर्थ सिंह निवासी जिंदड़, जिला गुरदासपुर शामिल है।हरर्बिन्द्र और अमृतपाल को मोहाली बस स्टैड से 29 मई को गिरफतार किया गया जबकि जरनैल सिंह और रणदीप को 30 मई को गुरदासपुर और लुधियाना से काबू किया गया।पहले गिरफतार किये गये व्यक्तियों की पहचान तरसेम सिंह खालिस्तानी उर्फ दर्शन सिंह खालसा निवासी कोटरा कोरमां, रामपुरा फूल जिला बठिंडा, मोहकम सिंह बब्बर पुत्र महिन्द्र सिंह निवासी बरनाला, मनजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी हमीदी, बरनाला, जसवंत सिंह पुत्र बचित्र सिंह निवासी रामनवास, बठिंडा और जसबीर सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी, रामनवास बठिंडा शामिल थे।पुलिस ने सोमवार रात को गिरफतार किये गये चार नवयुवकों से 32 बोर के दो पिस्तौल, चार मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस प्राप्त किये है । इसी प्रकार ही पहले कोटरा, पुलिस थाना रामपुरा जिला बठिंडा के निकट से गिरफतार किये गये व्यक्तियों से एक 315 बोर का पिस्तौल और एक 12 बोर का पिस्तौल पकड़े गये थे।पुलिस जांच दौरान यह बात सामने आई है कि यह हथियार श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने वालों और सामाजिक/धार्मिक संस्थाओं के सदस्यों के नेताओं की हत्या करने के लिए प्रयोग किये जाने थे।भारत और विदेशों आधारित लोगों द्वारा रची समूची साजिश की आगे और जांच चल रही है।