5 Dariya News

सी. जी. सी झंजेड़ी के 69 इंजीनियरों को अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में मिली नौकरी 5.30 लाख तक का मिला पैकेज

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 30-May-2017

चंडीगढ़ ग्रुप आफ कालेजिस के झंजेडी कालेज की तरफ से डिगरी पूरी करके जा रहे भविष्य के इंजीनियरों और मैनेजरें को तोहफ़े के तौर पर उन की बेहतरीन बहु राष्ट्रीय कंपनियों में प्लेसमेंट करवाई जा रही है। इस दौरान बी टेक के फ़ाईनल साल के 69 विद्यार्थियों को उनकी डिगरी पूरी होने से पहले ही नौकरियों के साथ संमानित किया जा रहा है। कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रॉनिकस और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, मकैनिकल इंजीनियरिंग और सिवल इंजीनियरिंग के 69 विद्यार्थियों में से कैपजैमिनी की तरफ से 16, टेक महेन्दरा की तरफ से 11, सूर्या वायरज़ की तरफ से 10, मायंड ट्री 7, एजुकेशन कल्चर 7और स्टील स्ट्रिपस वहीलज़ की तरफ से 18 इंजीनियरों की चयन की गई है। इन सभी विद्यार्थियों की जुआइन्निंग यूनिवर्सिटी के फाइनल परीक्षा के बाद होगी। जब कि न्यूनतम से न्यूनतम पैकेज  3.20 लाख और अधिक से अधिक 5.40 लाख होगा

प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल ने जीवन का महत्वपूपर्ण मुकाम हासिल कर चुके विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आज के दौर में कामयाबी की मंजिल डिग्री नहीं बल्कि इसका स्थान अब रोजगार ने ले लिया है। धालीवाल ने कहा कि झंजेडी कालेज ने एक तरफ़ जहाँ बहु -राष्ट्रीय कंपनियाँ को कैंपस प्लेसमेंट के लिए बुला कर रोजग़ार क्षेत्र में अपनी सरदारी कायम रखी है, वही कैंपस प्लेसमेंट में विद्यार्थियों को डिगरी पूरी होने से पहले ही विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी के प्रस्ताव पत्र का  नया रिकार्ड कायम किया है। डायरैक्टर जरनल डा. जी डी बांसल अनुसार सी जी सी झंजेड़ी के इंडस्ट्री के साथ मज़बूत रिश्तों और पहले साल से ही दी जा रही प्री -प्लेसमेंट प्रशिक्षण की वजह से ही इतनी बड़ी संख्या में लगातार प्लेसमेंट सफलता प्राप्त हुई है। यही कारण है कि अगले साल के पास आउट होने जा रहे 2018 बैंच के लिए भी बहुकौमी कंपनियाँ की तरफ से बड़े स्तर पर रूचि दिखाई जा रही है और ज़्यादातर विद्यार्थियों के फ़ाईनल इम्तिहानों से पहले ही उन के हाथ में अंत्र राष्ट्रीय कंपनियों के प्रस्ताव पत्र होंगे।