5 Dariya News

एल. सी. ई. टी. ने ग्रामीण, गरीब, खिलाडिय़ों और मेरिट के विद्यार्थियों के लिए स्कालरशिप का किया ऐलान

95त्न से ऊपर नंबर वाले विद्यार्थियों की पूरी फ़ीस होगी माफ़

5 Dariya News

लुधियाना 30-May-2017

लुधियाना कालेज आफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलोजी, कटांनी कलाँ ने सैशन 2017 -18 के लिए ग्रामीण क्षेत्र, गरीब और मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों के लिए स्कालरशिप का ऐलान किया है। इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए एल एल सी ई टी के चेयरमैन डा विजय गुप्ता ने जानकारी सांझी करते हुए बताया  कि एल सी ई टी की तरफ से अपनी सामाजिक जि़म्मेदारी समझते हुए यह प्रयास किया गया। जिस मे बारहवीं क्लास में 95त्न से ऊपर नंबर हासिल करन वाले विद्यार्थियों की पूर्ण शुल्क रियायत होगी। जब कि ग्रामीण क्षेत्र और पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए स्कालरशिप, किताबें समेत अलग अलग तरह की सुविधाओं देने का ऐलान किया है। चेयरमैन गुप्ता ने आगे कहा कि एल सी ई टी क्षेत्र के खिलाडिय़ों को भी उत्साहित करन के लिए लामबंद है। इस उपराले अधीन खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करन के लिए ग्रुप की तरफ से कई तरह की स्कालरशिप का ऐलान किया गया है। उन जानकारी सांझी करते हुए बताया कि एल सी ई टी इनडोंर और आउट डोर खेल का भी बेहतरीन प्रबंध किया गया है। जिससे हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरी प्रदर्शन कर सकें।