5 Dariya News

इंडो ग्लोबल कालेजिस में नौकरी मेले का आयोजन,15 कंपनियों द्वारा 66 उम्मीद्वार 4.70 लाख तक के पैकेज के लिए चयनित

हमारा लक्ष्य डिगरी होल्डर साथ साथ डिप्लोमा और बी ए उम्मीदवार के लिए भी रोजग़ार के मौके पैदा करना - चेयरमैन सिंगला

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 30-May-2017

इंडो ग्लोबल गु्रप आफ कालेजिस द्वारा कैंपस में नौकरी मेले का आयोजन किया गया। इस जॉब फेयर में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश सहित जम्मु कश्मीर के कालेजों के लगभग ३०० विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस नौकरी मेले की खासियत यह रही कि विश्व स्तर की 30 कंपनियों द्वारा बीटैक, एमबीए एवं एमसीए के अलावा डिप्लोमा होल्डर एवं जनरल गे्रजुएट का भी चयन किया गया। इस जॉब फेयर में आईशर, फिटज़ी,इनबे, कैड सैंटर, वैब्बरूटस समेत 15 बहुकौमी जानी -पहचानें कंपनियों ने शिरकत की। इंडो ग्लोबल गु्रप के सीईओ मानव सिंगला ने समूह कंपनियों के प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया और इस बात का विश्वास दिलाया कि उन्हें यहां योग्य उम्मीद्वारों के चुनाव का अवसर मिलेगा।समूह कंपनियों द्वारा विभिन्न तरीकों से विद्यार्थियों के लिखित टैस्ट, गु्रप डिस्कशन तथा इंटरव्यू के बाद ६६  उम्मीद्वारों का चयन किया। इस अवसर पर कुछ कंपनियों ने मौके पर ही चयनित उम्मीद्वारों को आफर लैटर दे दिए। चुने गए उम्मीद्वारों को ढ़ाई लाख से ४.७० लाख तक का पैकेज आफर किया गया।

इस अवसर पर चुने गए उम्मीद्वारों को बधाई देते हुए श्री सिंगला ने बताया कि बारवीं से लेकर पोस्ट गे्रजुएशन तक ही हर स्ट्रीम के उम्मीद्वारों के लिए रखे गए इस मैगा जॉब फैस्ट का बहुत अच्छा प्रोत्साहन मिला है। उन्होंने आगे कहा कि इंडो-ग्लोबल द्वारा बेशक पहले भी नौकरी मेलों का आयोजन किया जाता है एवं हर बार एक नया तजुर्बा जुड़ता है, जो विद्यार्थियों के लिए बेहद सहायक होता है। उन्होंने कहा कि हमारा यही सपना है कि हर काबिल विद्यार्थी का पढ़ाई के दौरान ही नौकरी के लिए चयन हो एवं अपनी पढ़ाई पूरी करते सार ही वह नौकरी पर लग जाए। इसी बात को ध्यान में रखकर विश्व स्तरीय कंपनियों को नौकरी मेले के लिए आमंत्रित किया जाता है। श्री सिंगला ने कहा कि इंडो ग्लोबल गु्रप उच्च स्तरीय शिक्षा देने के साथ-साथ अपनी सामाजिक जिम्मेवारी को समझते हुए भविष्य में इससे भी उच्च स्तरीय मेलों का आयोजन कराता रहेगा ताकि इंडो ग्लोबल के साथ-साथ दूसरे कालेजों के विद्यार्थियों को भी अच्छे रोजागार के अवसर हासिल हो सकें।