5 Dariya News

'डिजाइनरों को वैश्विक रुझान के अनुरूप परिधान डिजाइन करने चाहिए'

5 Dariya News

नई दिल्ली 27-May-2017

मशहूर फैशन डिजाइनर रॉकी एस का कहना है कि भारतीय फैशन उद्योग के लिए अपने डिजाइनों में वैश्विर रूझानों और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के डिजाइन शामिल करना जरूरी है, ताकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय परिधान पसंद किए जाएं और भारत मुकाबले में बना रहे। रॉकी ने ईमेल के जरिए मुंबई से आईएएनएस को बताया, "सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम और स्नैपचेट फैशन केंद्र बन गए हैं और इन पर फैशननेबल चीज छाए रहते हैं। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा ग्राहक परिधानों में डिजाइनों को लेकर वैश्विक रुझान से बखूबी परिचित हो रहे हैं।"पेरिस हिल्टन, बियॉन्से नोल्स और प्रियंका चोपड़ा जैसी ग्लैमर हस्तियों को अपने परिधानों में सजा चुके डिजाइनर का कहना है कि भारत में आजकल अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ब्रांड आसानी से उपलब्ध हैं, इसलिए डिजाइनरों को ऐसे परिधान तैयार करने चाहिए जो सहज हो, आसानी से उपलब्ध हो और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हो। 

नवोदित फैशन डिजाइनरों को मंच उपलब्ध कराने के मकसद से शॉपर्स स्टॉप द्वारा शुरू की गई पहल 'कन्टेस्ट डिजाइनर ऑफ द ईयर' में बतौर जूरी सदस्य शामिल होने वाले रॉकी ने 'कहो ना..प्यार है', और ' कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों सहित 350 से ज्यादा फिल्मों में कलाकारों के कपड़े डिजाइन किए हैं। वह आगामी तमिल फिल्म '2.0' में मेगास्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार के लिए कपड़े डिजाइन कर रहे हैं।डिजाइनर ने अपने नए संग्रह आरएस जींस को पेश करने के लिए एली अवराम और प्रतीक बब्बर के साथ करार किया है। उनका मानना है कि बॉलीवुड और फैशन में बेहद करीबी रिश्ता है। उन्होंने कहा कि फिल्मी सितारे अपने स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेंस के जरिए लोगों को काफी प्रभावित करते हैं और यहां तक कि कई ब्रांडों ने अपने फैशन लाइन को लांच करने के लिए बॉलीवुड कलाकारों के साथ अनुबंध किया है।