5 Dariya News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ाया देश का स्वाभिमान : रमन सिंह

5 Dariya News

रायपुर (छत्तीसगढ़) 26-May-2017

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के तीन साल पूरे होने के अगले दिन शुक्रवार को उन्हें बधाई दी और कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति से पूरी दुनिया में भारत का स्वाभिमान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के आम चुनाव में मोदी को मिला ऐतिहासिक जनादेश वास्तव में देश को समस्याओं के चक्रव्यूह से बाहर निकालने का जनादेश था। रमन ने अपना धर्म निभाते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसलों से भारत की छवि उज्‍जवल बनी है। चुनाव सुधारों और राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे को लेकर पारदर्शिता का मोदी सरकार का निर्णय देश को राजनीतिक शुचिता के मार्ग पर आगे बढ़ाएगा।" मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संविधान की भावनाओं के अनुरूप राज्यों को टीम इंडिया का सदस्य बनाया और सहकारी संघवाद को सु²ढ़ बनाने की दिशा में सार्थक कदम उठाते हुए केंद्रीय राजस्व में से राज्यों को मिलने वाले राजस्व को 32 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया और सभी प्रदेशों को अपनी जरूरतों के हिसाब से खर्च करने का अधिकार दिया। रमन सिंह ने मोदी सरकार द्वारा लिए गए विभिन्न फैसलों का जिक्र करते हुए कहा, "एक राष्ट्र, एक टैक्स और एक बाजार की व्यवस्था लागू करने के लिए संसद के दोनों सदनों में जीएसटी कानून पारित हुआ। कालेधन के काले कारोबार पर लगाम कसने के लिए विमुद्रीकरण का ऐतिहासिक फैसला प्रधानमंत्री की मजबूत संकल्प शक्ति का परिचायक है।" उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री ने ऐसी योजनाएं लागू की हैं, जिससे समाज के किसी भी वर्ग की कोई भी जरूरत अछूती न रह जाए। इसलिए सबका साथ-सबका विकास हमारा मूल मंत्र है। छत्तीसगढ़ में मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं का सकारात्मक प्रभाव प्रत्यक्ष देखा जा सकता है।"