5 Dariya News

छत्तीसगढ़ : वेंकैया नायडू मिले रमन सिंह से, कई मुद्दों पर चर्चा

5 Dariya News

रायपुर (छत्तीसगढ़) 26-May-2017

केंद्रीय शहरी विकास, आवास तथा शहरी गरीबी उन्मूलन तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू शुक्रवार सुबह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। यहां स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (माना) में राज्य सरकार के मंत्रियों तथा अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। नायडू एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने निवास में वेंकैया नायडू के साथ विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया। माना विमानतल में छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, रायपुर के लोकसभा सांसद रमेश बैस, राजनांदगाव के लोकसभा सांसद अभिषेक सिंह, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सवन्नी, जनसंपर्क विभाग के सचिव संतोष मिश्रा और नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव डॉ. रोहित यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर नायडू का अभिनंदन किया। 

वेंकैया नायडू रायपुर में समीक्षा बैठक लेंगे। इस दौरान वे देश के 19 राज्यों में अब तक 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश वाले मिशनों का कार्यान्वयन करेंगे। मुख्यमंत्री रमन सिंह, राज्य के संबंधित मंत्री, केंद्रीय एवं राज्य स्तर के वरिष्ठ अधिकारी और राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मिशन निदेशक विभिन्न मिशनों के कार्यान्वयन और प्रगति के बारे में चर्चा के लिए आयोजित बैठक में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ में पांच शहरी मिशन अर्थात कायाकल्प एवं शहरी रूपांतरण के लिए अटल मिशन (एएमआरयूटी), स्मार्ट सिटी मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और दीनदयाल अंत्योदय योजना (एनएलयूएम) की विस्तार से समीक्षा की जाएगी।