5 Dariya News

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर

5 Dariya News

मुंबई 25-May-2017

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 448.39 अंकों की तेजी के साथ 30,750.03 की रिकार्ड ऊंचाई पर और निफ्टी 149.20 अंकों की तेजी के साथ 9,509.75 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 73.17 अंकों की तेजी के साथ 30374.81 पर खुला और 448.39 अंकों या 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ 30,750.03 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,793.43 के ऊपरी और 30,352.26 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी रही। लार्सन एंड टूब्रो (4.97 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.52 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (3.04 फीसदी), इंफोसिस (2.97 फीसदी) और गेल (2.87 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में ल्यूपिन (7.31 फीसदी), डॉ रेड्डी (3.70 फीसदी), सिप्ला (3.12 फीसदी), सनफार्मा (1.87 फीसदी) और पॉवरग्रिड (0.58 फीसदी) प्रमुख रहे।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। 

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 189.31 अंकों की तेजी के साथ 14227.01 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 292.16 अंकों की तेजी के साथ 14848.73 पर बंद हुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसी) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.50 अंकों की तेजी के साथ 9,384.05 पर खुला और 149.20 अंकों या 1.59 फीसदी की तेजी के साथ 9,509.75 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,523.30 के ऊपरी और 9,379.20 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी रही। पूंजीगत वस्तुएं (3.52 फीसदी), बैंकिंग (2.82 फीसदी), औद्योगिक (2.53), सूचना प्रौद्योगिकी (2.32 फीसदी) और वित्त (2.28 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में स्वास्थ्य सेवाएं (1.76 फीसदी) व उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.11 फीसदी) रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,862 शेयरों में तेजी और 827 में गिरावट रही, जबकि 140 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।