5 Dariya News

मेरे परिवार या किसी कर्मचारी की रेत व्यापार में कोई हिस्सेदारी नही- राणा गुरजीत सिंह

5 Dariya News

चंडीगढ़ 25-May-2017

पंजाब के सिंचाई व बिजली मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने आज यहां मीडिया के एक हिस्से में छपी खबर को सिरे से खारिज  करते हुये स्पष्ट किया कि उनकी और उनकी कंपनी राणा शुगर लि. की रेत खनन उद्योग में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वित्तीय या अन्य किसी प्रकार की कोई हिस्सेदारी नही है।कैबिनेट मंत्री ने स्पष्ट तौर से कहा कि उनके परिवार या उनकी कंपनी के कर्मचारियों का रेत खनन उद्योग के साथ कोई संबध नही है।कंपनी के दो कर्मचारियों द्वारा रेत की खडडों की सफलतापूर्वक बोली संबधी मीडिया के एक हिस्से में छपी रिपोर्ट को गलत करार देते हुये राणा गुरजीत ने कहा कि उक्त दोनों कर्मचारी बहुत पहले ही उनकी कंपनी से नौकरी छोड़ गये थे जिस संबधी उनकी कंपनी में देखा जा सकता है।उन्होने कहा कि चाहे वह बीते दो दशकों से अपनी कंपनी के दिन प्रति दिन के कार्य में निजी रूप से शामिल नही हो पाये पंरतु फिर भी वह यह बात पूरे भरोसे से कह सकते है कि उनकी कंपनियों में कार्य करने वाले उनके किसी कर्मचारी और उनके परिवार के किसी सदस्य का पंजाब के रेत खनन उद्योग में किसी भी प्रकार का हित नही जुड़ा हुआ।कैबिनेट मंत्री कहा कि सच्चाई यह है कि उनकी कंपनी में कार्य करने वाले कुछ पूर्व कर्मचारियों द्वारा बोली में भाग लेने संबधी सूचनाएं मिली है पंरतु इसका यह अर्थ नही निकाला जाना चाहिए कि मेरे हित या हिस्सेदारी इस उद्योग में है उन्होने कहा कि हजारों लोग मेरी कंपनी में कार्य करके गये है और समय समय पर वह नौकरिया छोड़ते रहे है पंरतु नौकरी छोडने के बाद की गई किसी भी बात के लिए मुझे जिम्मेवार ठहराना किसी भी प्रकार वाजिव नही लगता।अपने व्यापार का वार्षिक कारोबार हजारों करोड़ो रूपये से अधिक होने का जिक्र करते हुये राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि जब पहले ही सैंकड़ो करोड़ रूपये का कारोबार हो तो कुछ करोड़ रूपये के व्यापार में शामिल होने की कोई तुक ही नही बनती।