5 Dariya News

आतंकवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाए नाटो : रेसेप तईप एर्दोगन

5 Dariya News

अंकारा 25-May-2017

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने नाटो के सहयोगी देशों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग बढ़ाने की अपील की है। एर्दोगन ने ब्रसेल्स में आयोजित नाटो के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रवाना होने से पहले बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "आतंकवाद केवल एक देश की समस्या नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया की समस्या है। वैश्विक समस्याओं को केवल वैश्विक सहयोग के माध्यम से ही हल किया जा सकता है।"समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एर्दोगन ने कहा कि आतंकवाद राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है और सेंट पीटर्सबर्ग, स्टॉकहोम, पेरिस और मैनचेस्टर में हालिया आतंकवादी हमलों से स्पष्ट है कि आतंकवाद एक वैश्विक समस्या बन गई है।उन्होंने यह भी शिकायत की कि कुछ देश अब भी 'हमारे आतंकवादी, आपके आतंकवादी' की तरह आतंकवादी संगठनों के बीच भेदभाव कर रहे हैं।उन्होंने कहा, "आतंकवाद से निपटने के लिए एकजुटता एकमात्र तरीका है। तत्काल खुफिया सूचना साझा करना अनिवार्य है। नाटो को अधिक सक्रिय होना चाहिए और सहयोगी देशों को अधिक समर्थन देना चाहिए।"