5 Dariya News

सीजीसी लांडरां में उच्च टेक्नॉलोजी पर आधारित आईबीएम सॉफटवेयर लैब स्थापित

आईबीएम की ओर से नए विकसित किए सॉफटवेयर प्राजेक्टों से अमादमिक और व्यावहारिक शिक्षा हासिल करने का मिलेगा सुनेहरा अवसर

5 Dariya News

लांडरां 15-Apr-2017

सीजीचंडीगढ़ ग्रुप ऑफ़ कॉलजेज लांडरां के कंप्यूटर साईंस एंड इंजिनियरिंग इन्सिटीच्यूट ने अपने विद्यार्थियों को समय के हिसाब से शिक्षा मुहैया करवाने और इंडस्ट्रीज की भिविषय की जरूरतों की पूर्ती के लिए उच्चकोटी की अमिरेका आधारित कंपनी आईबीएम के सहयोग से लांडरां केंपस में लेटेस्ट टेक्नॉलोजी पर आधारित आईबीएम सॉफटवेयर लैबस स्थापित की गई है।डिस्क्रिप्टिव एनालिटिक्स, फाउडेशन आफ कॉग्निटिव एनालिटिक्स और बिग डाटा एनालिटिक्स जेसे नवीनतम तकनीकी क्षेत्रों के बारे में विद्यार्थियों को शिक्षा मुहैया करवाने के लिए स्थापित की गई अपनी किसम की पहली सॉफटवेयर लैब का उद्धाटन श्री हिमांशू गोयल एलाईनंसिस लीडर इंडिया सेलज एंड एनालिटिक्स वैदर कंपनी आईबीएम, सीजीसी के चेयरमैन श्री सतनाम सिंह संधू और प्रंसिडैंट श्री रशपाल सिंह धालीवाल के अपने करकमलों से सांझो रूप में किया। उन्होंने ने इस अवयर पर कहा कि आईबीएम सॉफटवेयर टेक्नॉलोजी की इस उच्च कवालिटी लैबस में इंजिनियरिंग के विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ट्रेनिंग मुहैया करवाई जाएगी जिसे वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने हाई टेक्नॉलोजी ज्ञान की बदौलत अच्छे तनख्वाह पेकेज पर रोज़गार प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री को ऐसे लागों की भारी कमी महसूस ह रही है जो कारपोरेट जगत की जरूरतों मुताबक पूरी तरह से शिक्षित हो और उनको विषेष ट्रेनिंग की जरूरत ना पड़े। उन्होंने कहा कि इस लैब के जरिए विद्यार्थियों और अध्यापकों को आईबीएम के माहिर नए विकसित किए गए सॉफवेयर प्राजेक्टों के जरिए अकादमिक और बौधिक ज्ञान हासिल करने का नया अनुभव प्राप्त होगा और वह इंडस्ट्री जगत की जरूरतों पर खरा उतरेगे।

सीजीसी लांडरां केंपस के डायरेक्टर डॉ जगतार सिंह खटड़ा ने कहा कि हमे इय बात की बहुत खुशी है कि हम अपने विद्यार्थियों को आईटी की दुनियॉ में विकसित हो रही करीयर सम्भावनाओं से जोड़ने के लि कलाउड कंप्यूटिंग, बिग डाटा और डाटा एनॉलिटिक्स जैसी नई टक्नॉलोजी के व्यावहारिक ज्ञान के लिए आईबीउम जही अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अग्रणि कंपनी की लैब स्थापित करने में सफल रहे है। उन्होंने बताया कि इस लैब में आईबीएम के करीयर ऐजूकेशन प्रोग्राम के तहत कंपनी के माहिर शिक्शाशास्त्री जहां कंप्यूटर साईंस एंड इंजिनियरिंग के टीचिंग स्टाफ को दो से चार हफतो की विशेष ट्रेनिंग प्रदान करेंगे वहीं दूसरे चरण में कंप्यूटर साईंस इंजिनियरिंग, एमबीए, बीसीए,आईटी, इलेक्ट्रेनिक्स, इलेक्ट्रीकल, और मकेनिकल इंजिनियरिंग के विद्यार्थियों को भिविषय में काम आने वाली टेक्नॉलोजी के बारे में ट्रेनिंग मुहैया करवाई जाएगी।विभाग के मुखी डॉ अमित वर्मा ने कहा कि एक सर्वे के अनुसार शोशल मीडिया, कलाउड कंप्यूटिंग और बिग डाटा से सटी हुई इंडस्ट्री में डाटा साईटिस्ट, कलाउड विरचुअलाईजेशन, मोबाईल ऐपस, प्लेटफार्म इंजिनियरिंग और यूजर एक्सपीरीयंस के विशेष माहिरों की भारी मांग पाई जा रही है। उन्होंने कहा कि लांडरां केंपस में इस लैब के स्थापित होने से जहा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सॉफटवेयर कंपनियों में रोजगार प्राप्त करने के अवसर बढेगे वहीं वह कारपोरेट जगत की उज्वल कंपनियों में रोजगार पा सकेगे।

सी लांडरां में उच्च टेक्नॉलोजी पर आधारित आईबीएम सॉफटवेयर लैब स्थापित