5 Dariya News

चंडीगढ़ होटल मनेजमैंट के विद्यार्थियों ने रोजगार के क्षेत्र में बनाया नया रिकार्ड

100 फीसदी रही सीजीसी लांडरां के होटल मनेजमैंट विद्यार्थियों की प्लेसमेट दर

5 Dariya News

लांडरां 21-Apr-2017

चंडीगढ़ ग्रुप आफ कालजेज लांडरां के चंडीगढ़ होटल मनेजमैंट एंड कैटरिंन टक्नालोजी इन्सिटीच्यूट ने अपने 100 फीसदी विद्यार्थियों को हौसपीटैलटी और टूरिस्म इंडस्ट्री की वकारी कंपनियों में रोजगार दिल कर एक नया रिकार्ड स्थापित किया है। इस वर्ष की प्लेसमैंट प्रक्रिया के दौरान इन्सिटीच्यूट ओवराए होटल, ताज होटल, जेट एयरवेज, दी ग्रेंड, दिओसत देवराणा, फियूच्र ग्रुप, जेपी होटलज, पार्क प्लाजा, नेनो टैक और टोमी हिलफिगर जैसी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की वकारी कंपनियों भर्ती मुहिंम के लिए लांडरां कैंपस में लेकर आने में सफल रहा है। इस दौरान होटल मनेजमैंट के विभिन्न कोरसज के चयनित विद्यार्थियों का आस्तन पेकेज 3,50 लाख सालाना से ज्यादा रहा।संसथा के प्रवता ने बताया कि सीजीसी लांडरां में पिछले कई वर्षों से निरंतर प्लेसमैंट के लिए आ रही यह कंपनीज हमारे पुराणे विद्यार्थियों के विवहारिक ज्ञान और हौस्पीटैलटी क्षेत्र में उनकी निपुंनता से काफी प्रभावित है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कैंपस प्लेसमैंट के लिए आई 30 से ज्यादा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की वकारी कंपनियों ने लांडरां कैंपस को एक विषेष नोडल केंद्र के रूप में उभारा है।

अंतरराष्ट्रीय कंपनी ‘क्लब वन एयरवेज के लिए चुनी गई छात्रा षरिया ट्कि और ओवराए होटल कंपनी लिए चयनित विद्यार्थी तामसी चुंगवा ने अपनी प्लेसमैंट कामयाबी का श्रेय मेहनती और काबिल षिक्षकों को देते हुए कहा कि इन की ओर से हमें समय के हिसाब से किय जाता अकादमिक ज्ञान और इंडस्ट्रीज की विवहारिक ट्रेनिंग हमें हौस्पीटैलटी इंडस्ट्री की दरपेष चनौतियों को समझने में काफी मददगार साबित हुई है। इस चयन प्रक्रिया के दौरान 4 से ज्यादा प्रमाण पत्र हासिल करने में सफल रहे गोकुल सिंह और षिवम सेन गुप्ता ने अपनी प्रक्रिया जाहर करते हुए कहा कि षिक्षा के दौरान हौस्पीटैलटी इंडस्ट्री के माहरों की देख रेख, वीडियो कान्फ्रेंसिंग और आॅन लाईन ट्रेनिंग की सहायता से हमें हौस्पीटैलटी क्षेत्र की बारीकिओं को समझने में अहम रोल निभाया है जिस के कारन हम इस मुकाम पर पहुंचे है।चंडीगढ ग्रुप ऑफ़ कॉलजेज के चेयरमैन श्री सतनाम सिंह संधू और प्रेसिडैंट श्री रषपाल सिंह धालीवाल ने इस अवसर पर होटल मनेजमैंट इंस्टीच्यिूट की इस प्राप्ती पर बोलते हुए कहा कि मुकाबले के इय दौर में विद्यार्थियों का भिविषय उज्वल बनाने और उनके विवहारिक ज्ञान को अैार पुख्ता करने के लिए हम हौस्पीटैलटी इंडस्ट्रीज के माहरों और कंपनीज से इस बारे में समय समय राय लेते रहते हैं और उनकी सलाह के अनुसार ही हम अपने ट्रेनिंग प्रोग्राम बनाते है। उन्होंने कहा कि इतनी बडी संख्या में विद्यार्थियों को रोजगार हासिल हाने से यह साबित होता है कि कालेज मयारी षिक्षा वाला विदियक माहौल बनाने में सफल रहें हैं।