5 Dariya News

पी. वी. सिंधु बीडब्ल्यूएफ एथलीट कमीशन में शामिल

5 Dariya News

गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया) 24-May-2017

ओलम्पिक रजत पदक विजेता भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु बुधवार को विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की एथलीट कमीशन में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले लंदन ओलम्पिक-2012 में कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल इस उपलब्धि को पाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी थीं।सुदीरमन कप के दौरान हुए बीडब्ल्यूएफ के एथलीट कमीशन के चुनाव में सिंधु को सबसे ज्यादा वोट मिले। सिंधु को वोटिंग में कुल 129 वोट मिले। वह चार साल के लिए इस कमीशन में रहेंगी। उनके साथ जर्मनी के मार्क ज्विबलर और स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर को भी कमीशन में जगह मिली है।

यह तिकड़ी लिथुआनिया के एकविले स्टापुसाटाइट के साथ जुड़ जाएगी, जो चीन के तांग युयांटिंग की जगह इस कमीशन में शामिल किए गए हैं।सिंधु की इस उपलिब्ध पर भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष हिमंत बिस्वा सरमा ने बधाई देते हुए कहा, "हमारे लिए यह गर्व का क्षण है। पूरे बीएफआई की तरफ से मैं सिंधु को बधाई देता हूं।"उन्होंने कहा, "उनका वोटिंग में शीर्ष पर रहना बताता है कि वह अपने खेल जगत में कितनी लोकप्रिय हैं और पूरे विश्व में कितने लोग भारतीय बैडमिंटन पर विश्वास करते हैं।"उन्होंने कहा, "हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि वह कोर्ट पर भी अपना सौ फीसदी देंगी।"