5 Dariya News

उत्तर प्रदेश : उल्ल नदी में डूबकर 5 बच्चों की मौत

5 Dariya News

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) 24-May-2017

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के मिदनियां गांव में उल्ल नदी में नहाने गए पांच बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बचाव अभियान चलाया और पांचों बच्चों के शव बाहर निकाले। जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर गांव में एक साथ पांच बच्चों की मौत से कोहराम मच गया है।जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र में मिदनिया गढ़ी में उल्ल नदी है। स्कूलों में छुट्टियां होने के कारण मोहल्ला गोकुलपुरी के पांच बच्चे दोस्त प्रियांश, हिमांशु, अभिषेक, निशांत और अंकित वर्मा उल्ल नदी में नहाने गये थे।लेकिन गहरे पानी में चले जाने से एक बच्चा पानी में डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए सभी बच्चे गहरे पानी मंे चले गए और डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। यह देख वहां कोहराम मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से सभी बच्चों को बचाव कार्य चलाकर नदी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक पांचों दोस्तों की मौत हो चुकी थी।इस बारे में लखीमपुर एसडीएम आलोक वर्मा ने कहा, "5 बच्चों के डूबकर मौत होने की पुष्टि हो गई है। सभी की उम्र 12 से 14 के बीच है।"