5 Dariya News

रहस्यों को सुलझाने के लिए हो जाइए तैयार ‘साब बहादर’ के साथ

गुनबीर सिंह सिधु और मनमोरद सिधु की प्रस्तुति 26 मई को हो रही है रिलीज़

5 Dariya News

अमृतसर 24-May-2017

कौन है उन सभी अपराधों के पिछे जो कि पंजाब के शांत गांव में दहशत पैदा कर रहा है। क्या है कारण रहस्यमय मौतों का। इन सभी रहस्यों से जल्द ही पर्दा उठने वाला है। दो फिसदी डंड़ा और अट्ठानवे फिसदी दिमाग इस्तेमाल करने वाले पुलिस अफसर ‘साब बहादर’ के साथ, जो आ रहे है 26 मई को आ रहे है परचा काटने के लिए।ये फिल्म प्रस्तुति है वाइट हिल स्टूडियो और ज़ी स्टूडियो कि, जिसे प्रोड्यूस किया है गुनबीर सिंह सिधु और मनमोरद सिधु ने। फिल्म में प्रीत कमल फिमैल लीड में हैं, अन्य स्टारकास्ट में जसविंदर भल्ला, राणा रनबीर, सिमा कौशल और हॉबी धालिवाल शामिल है। फिल्म पंजाबी इन्डस्ट्री में एक थ्रिलर होने का भरोसा दिलाती है जो कि अपनी कॉमेडी प्रोडक्शन के लिए जानी जाती है।एम्मी विर्क जो नए अवतार और ऐक्शन में नज़र आएंगे ने कहा कि, “मैनें कॉमेडी और रोमैंटिक दोनों ही तरह कि फिल्मों में काम किया है और अब पंजाबी सिनेमा में रहस्यों और डर से जुड़ी फिल्म में काम करना मेरे लिए अलग अनुभव है। 

मेरे लिए कुछ नया करना हमेशा से दिलचस्प रहा है और अच्छा लगता है जब आपकी मेहनत को कोई पाज़िटिव तरिके से लेता है। मैं अपने सभी दर्शकों से ये कहना चाहता हूँ कि साब बहादर जरुर देखें ताकि हम आगे भी इन्डस्ट्री में कुछ नया ला सकें।जसविंदर भल्ला ने कहा कि, “पंजाबी फिल्म साब बहादर में आपको सस्पेन्स, डर, कॉमेडी और रोमांस का मेल मिलेगा। फिल्म का ट्रैलर बेहद अच्छा है और रहस्यों से भरा है जो कि दर्शकों को बहुत पसंद आया है। इस बार निर्मातोओं ने कुछ हट के किया है और हम उम्मीद करते है कि लोगों को हमारी मेहनत पसंद आए।फिल्म के निर्माताओं ने कहा कि, “जट्ट एंड जूलिएट, पंजाब 1984 और सरदारजी जैसी हिट फिल्में हमारे बैनर से है। इस बार हम एक अलग रचना के साथ कुछ करना चाहते थे। लेखक जस ग्रेवाल द्वारा लिखी गई कहानी ने हमे सही मौका दिया एक नई तरह कि स्टोरीलाइन पर काम करने का। साब बहादर अपने आप में एक पहली ऐसी फिल्म है और हम उम्मीद करते है कि हमारी पुरानी फिल्मों कि तरह ही दर्शक इस फिल्म को भी प्यार देंगे”।फिल्म के गीत गाए है एम्मी विर्क, नछत्तर गिल और सुनिधि चौहान ने। साब बहादर की कहानी ड्रामा, सस्पेन्स, ऐक्शन और कॉमेडी से भरपूर है जो कि फिल्म को एक अलग ही स्पर्श-रेखा पर ट्रीट करेगी। फिल्म सस्पेन्स कड़ी से भरपूर होगी।