5 Dariya News

जनता और कुदरती साधनों की लूट नहीं होने देंगे, जनहत में सरकार रिव्यू करे माइनिंग पालिसी- भगवंत मान

सरकार चाहे तो दे सकते हैं रेत माफिया के खिलाफ पुख्ता सबूत- दिनेश चढ्डा

5 Dariya News

चंडीगड़ 24-May-2017

आम आदमी पार्टी ने बीते दिन रेता बजरी की 89 खड्ढों की बोली के द्वारा माइनिंग माफिया की तरफ से कब्जा करने की कोशिशों को आम आदमी पार्टी ने फेल कर दिया है। बुधवार को जारी प्रैस नोट में पार्टी के पंजाब प्रधान और मैंबर पार्लियामेंट भगवंत मान ने कहा कि माइनिंग माफिया की तरफ से रेता बजरी कारोबार पर बोली की आड़ में जिस तरह फिर से कब्जा करने की कोशिश की गई थी, उसको आम आदमी पार्टी ने तथ्यों और आंकड़ों सहित जनतक तौर पर नंगा किया था, नतीजे के तौर पर पैसे भरने भी नहीं आए।उन्होंने कहा कि मुख्य विरोधी पक्ष के तौर पर आम आदमी पार्टी ने चौकसी ईस्तेमाल करते हुए सूबे में पहले की तरह नाजायज माइनिंग गुंडा टैकस का धंधा जारी होने की यह मौजूदा सरकार में पहली साजिश फेल हो गई है। इस साजिश के साथ जहां एक तरफ लोगों को रेता बजरी बेहद महंगा मिलना था वहीं ही कुदरती स्रोतों की दबा कर तबाही भी होनी थी।आम आदमी पार्टी ने तुरंत इस साजिश को बेनकाब करते सरकार को माइनिंग पालिसी रिव्यू करने की सलाह दी थी। 

पंजाब सरकार यदि लोग हित में सस्ता रेता बजरी उपलब्ध करवाने के लिए और कुदरती स्रोतों की सुरक्षा के लिए अपनी माइनिंग पालिसी रिव्यू करती है तो आम आदमी पार्टी स्वागत करेगी। परन्तु उन्होंने साथ ही सावधान किया की आम आदमी पार्टी जिम्मेदार विरोधी पक्ष के तौर पर जनता और कुदरती साधनों की लूट का डट कर विरोध करेगी।इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता और माइनिंग माफिया विरुद्ध लम्बे समय से संघर्ष करते आ रहे एडवोकेट दिनेश चड्ढा ने मांग की कि अब तक सूबे में नाजायज माइनिंग और गुंडा टैकस का धंधा करने वाले माफीए विरुद्ध तुरंत कार्यवाही करे और इसको ब्लैक लिस्ट भी करे, ताकि भविष्य में यह माफिया रेत बजरी पर कब्जा न कर सके। चढ्डा ने कहा कि यदि सरकार इस माफीए विरुद्ध कार्यवाही करने की इच्छा रखती है तो आम आदमी पार्टी ऐसे माफीए के पुख्ता सबूत सरकार के हवाले कर सकती है, के साथ ही यदि सरकार इस माफीए विरुद्ध कार्यवाही नहीं करती तो आम आदमी पार्टी को ओर जनतक या कानूनी रास्ता अपनाना पड़ेंगे, परन्तु भविष्य में ऐसी माफीए की तरफ से लोगों की लूट को किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा।