5 Dariya News

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 206 अंक नीचे

5 Dariya News

मुंबई 23-May-2017

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 205.72 अंकों की गिरावट के साथ 30,365.25 पर और निफ्टी 52.10 अंकों की गिरावट के साथ 9,386.15 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 17.08 अंकों की गिरावट के साथ 30553.89 पर खुला और 205.72 अंकों या 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 30,365.25 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,610.64 के ऊपरी और 30,316.92 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 8 शेयरों में तेजी रही। मारुति (2.70 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.71 फीसदी), विप्रो (0.90 फीसदी), टाटा स्टील (0.78 फीसदी)और हीरो मोटोकॉर्प (0.59 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स (6.19 फीसदी), सिप्ला (4.89 फीसदी), सनफार्मा (4.33 फीसदी), बजाज ऑटो (3.02 फीसदी) और गेल (2.74 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 226.22 अंकों की गिरावट के साथ 14,240.88 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 284.28 अंकों की गिरावट के साथ 14,769.86 पर बंद हुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.80 अंकों की तेजी के साथ 9,445.05 पर खुला और 52.10 अंकों या 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 9,386.15 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,448.05 के ऊपरी और 9,370.00 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के 19 सेक्टरों में से सिर्फ एक, ऑटो (0.43 फीसदी) में तेजी रही।बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में स्वास्थ्य सेवाएं (2.72 फीसदी), रियल्टी (2.59 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.90 फीसदी), बिजली (1.89 फीसदी)और औद्योगिक (1.55 फीसदी) प्रमुख रहे।बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 584 शेयरों में तेजी और 2,139 में गिरावट रही, जबकि 153 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।