5 Dariya News

विजीलैंस ब्यूरो के कर्मचारी डियूटी संबंधी प्रतिबद्धता का स्तर कायम रखें- बी के उप्पल

अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डियूटी प्रति लापरवाही करने विरूद्ध सख्त चेतावनी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 23-May-2017

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने अपने समूह कर्मचारियों को डियूटी प्रति ईमानदारी, जिम्मेवारी और प्रतिबद्धता कायम रखने की निर्देश देते हुये चेतावनी दी है कि शक्की किरदार वाले किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को बख्शा नही जायेगा।आज यहां विजीलैंस ब्यूरो के मुख्य निदेशक श्री बी के उप्पल ने यह जानकारी देते हुये कहा कि ब्यूरों में तैनात समूह अधिकारियों एवं कर्मचारियों में ईमानदारी, डियूटी प्रति प्रतिबद्धता एवं जिम्मेवारी को बरकरार रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि विजीलैंस ब्यूरो राज्य सरकार के सभी सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी की हर किस्म के संपूर्ण खात्मे के लिये प्रतिबद्ध है और इस मुहिम दौरान अपने कर्मचारियों पर भी पैनी नज़र रखेगी।श्री उप्पल ने बताया कि गत् दिनों श्री मुक्तसर साहिब में विजीलैंस ब्यूरो यूनिट में तैनात इंस्पैक्टर प्रेम नाथ को उसके शक्की किरदार के आधार पर मुअत्तल किया गया है और विभाग द्वारा उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस इंस्पैक्टर ने एक जांच रिपोर्ट सही तरीके से तैयार नही की और जांच दौरान कई तथ्यों को अनदेखा कर दिया जबकि उसको सौंपी गई विजीलैंस शिकायत में वह तथ्य दर्ज नही थे।विजीलैंस के मुख्य निदेशक ने आम लोगों और ईमानदार सरकारी कर्मचारियों को कहा कि वह भ्रष्टाचार विरूद्ध विजीलैंस द्वारा चलाई मुहिम को सफल बनाने के लिये डटकर साथ देने और यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कार्य के इवज़ में रिश्वत मांगता है तो वह ब्यूरो के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-1800-1000 पर शिकायत दर्ज करायें।