5 Dariya News

सऊदी में डोनाल्ड ट्रंप-जीसीसी नेताओं की शिखर बैठक शुरू

5 Dariya News

रियाद 21-May-2017

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के छह देशों के नेताओं की शिखर बैठक रविवार को यहां शुरू हुई। इस बैठक में जीसीसी से सऊदी अरब, बहरीन, कतर, कुवैत, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात हिस्सा ले रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप का सऊदी अरब का यह पहला दौरा है। इसके साथ ही वह इजरायल, वेटिकन सिटी, बेल्जियम और इटली का भी दौरा करेंगे, जहां वह नाटो और जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। ट्रंप शनिवार को अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और व्हाइट हाउस के अन्य नेताओं के साथ दो दिनों की यात्रा पर यहां पहुंचे हैं। ट्रंप की बेटी इवांका और उनके पति जेयर्ड कुशनर भी राष्ट्रपति के साथ हैं। समाचार एजेंसी 'एफे' के अनुसार, सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअजीज ने इस बैठक का उद्घाटन किया। किंग अब्दुलअजीज कन्वेंशन सेंटर में इस बैठक के आगाज से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और सऊदी के शहजादे मोहम्मद बिन नायेफ ने रियाद में एक आतंकवाद-रोधी केंद्र बनाने के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। 

इस बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुस्लिम बहुल देशों के लगभग 50 नेताओं और प्रतिनिधियों के साथ एक शिखर बैठक में भाग लेंगे। अपने आगमन के बाद ट्रंप ने सऊदी अरब के साथ 10 सालों के लिए 350 अरब डॉलर मूल्य का हथियार सौदा किया है, जिसमें लगभग 110 अरब डॉलर के समझौते को तुरंत प्रभावी कर दिया गया। व्हाइट हाउस के मुताबिक, इस सौदे से 'ईरान से पैदा होने वाले खतरों' के मुकाबले सुरक्षा मजबूत होगी और इसके साथ ही यह पैकेज सऊदी अरब के साथ भागीदारी के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वहीं, इस क्षेत्र में अमेरिकी कंपनियों के लिए अवसरों का विस्तार भी किया जा रहा है।अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार रात रात्रिभोज से पहले मुरबा पैलेस के बाहर एक औपचारिक तलवार नृत्य में भी भाग लिया।वह रविवार को बाद ही इजरायल के लिए निकल रहे हैं।